रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि नया OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro को अगले साल मार्च में लॉन्च किया जा सकता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: OnePlus 9 और OnePlus 9 प्रो मोबाइल फोन अगले साल लॉन्च होने वाले हैं. लेकिन इस बीच इन दोनो स्मार्टफोन्स के डिजाइन लीक हो गए हैं. पहली नजर में ही ये नया स्मार्टफोन काफी शानदार दिख रहा है. आइए बताते हैं क्या होंगे इस नए स्मार्टफोन के फीचर...
ये भी पढ़ें: सिर्फ 1 रुपये में खरीद सकते हैं सोना, PhonePe दे रहा ऑनलाइन खरीदारी का ऑप्शन
OnePlus 9 के फीचर्स
टेक साइट pocket-lint के अनुसार नए OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro में आपको 6.7 इंच का कर्व डिस्प्ले मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स को इस नए स्मार्टफोन में एक पंच होल कैमरा भी मिलेगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक OnePlus 9 में आपको OnePlus Nord की तरह ही रेक्टेंगुलर हाउसिंग डिजाइन का कैमरा दिया जा रहा है.
इसके अलावा लीक रिपोर्ट से पता चला है कि रियर कैमरे में चार लेंस होंगे. इस बार फोन के राइट साइड में पावर बटन मिलेगा, जबकि लेफ्ट साइड में वॉल्यूम कंट्रोल होगा. रिपोर्ट के अनुसार नया OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro को अगले साल मार्च में लॉन्च किया जा सकता है.
Umang App हुआ इंटरनेशनल, जानें फायदे
सरकार ने सोमवार को उमंग ऐप (Umang App) का अंतरराष्ट्रीय संस्करण पेश करने की घोषणा की. यह संस्करण विदेश जाने वाले भारतीय पर्यटकों, प्रवासी भारतीयों और भारतीय अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए उपयोगी होगा. उमंग (युनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू एज गवर्नेंस) ऐप भारत सरकार की एकीकृत, बहु-भाषी, बहु-माध्यम और बहु-सेवाएं देने वाली मोबाइल ऐप है. यह केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों और सेवाओं तक लोगों की आसान पहुंच सुनिश्चित करती है.