Noise ने लॉन्च की धांसू NoiseFit Grace स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फीचर्स
Advertisement
trendingNow12097678

Noise ने लॉन्च की धांसू NoiseFit Grace स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Noise Smartwatch: नॉइन ने एक स्मार्टवॉच को लॉन्च की है, जिसका नाम NoiseFit Grace है. यह स्मार्टवॉच प्रीमियम लुक के साथ आती है और यूजर्स को कई बेहतरीन ऑफर करती है. यह लेटेस्ट फीचर्स से लैस है. इस स्मार्टवॉच में ऐमोलैड डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का भी फीचर मिलता है.

NoiseFit Grace Smartwatch

Noise अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आई है. कंपनी अपने फैंस कई बेहतरीन स्मार्टवॉच लेकर आ चुकी है. अब कंपनी ने एक स्मार्टवॉच को लॉन्च की है, जिसका नाम NoiseFit Grace है. यह स्मार्टवॉच प्रीमियम लुक के साथ आती है और यूजर्स को कई बेहतरीन ऑफर करती है. यह लेटेस्ट फीचर्स से लैस है. इस स्मार्टवॉच में ऐमोलैड डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का भी फीचर मिलता है. आइए आपको इस स्मार्टवॉच की कीमत और खासियत के बारे में विस्तार से बताते हैं. 

NoiseFit Grace Smartwatch Features

NoiseFit Grace Smartwatch 1.1 इंच की एमोलैड डिस्प्ले के साथ आती है, जो 360X360 पिक्सल रेजोल्यूशन और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. साथ ही यह स्मार्टवॉच AI वॉयस असिस्टेंट और बिल्ट-इन कैलेंडर के साथ आती है. यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है. इसका मतलब यह है कि यूजर स्मार्टवॉच की मदद से डायरेक्टली कॉल कर पाएंगे और रिसीव भी कर पाएंगे. यह स्मार्टवॉच यूजर को 10 कॉन्टैक्ट्स को सेव करने की सुविधा देती है, जिससे आप डायल पैड से सीधे कॉल कर पाएंगे. 

इस स्मार्टवॉच में कई हेल्थ फीचर्स भी दिए हुए है, जो फिटनेस के बहुत काम आ सकते हैं. इसमें हार्ट रेट मॉनिटर और एसपीओ2 सेंसर दिया गया है. यह वॉच स्लीप और स्ट्रैस लेवल को मॉनिटर करने में केपेबल है. यह नॉयस हेल्थ सूट के साथ कंपैटिबल है. यह स्मार्टवॉच आईपी67 रेटिंग के साथ आती है, जो इसे धूल और पानी से बचाती है. इसमें यूजर को 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं. इसमें दमदार बैटरी दी गई है. कंपनी की तरफ से यह दावा किया जाता है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह चार की बैटरी लाइफ दे सकता है.  

NoiseFit Grace Smartwatch कीमत

Noise की यह स्मार्टवॉच मेटल सिल्वर, रोज गोल्ड और जेट ब्लैक तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इसकी कीमत की बात करें तो यह  2,999  में मिल रही है. आप इसे नॉइस की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं. 

Trending news