नई दिल्ली : फेस्टिव सीजन में नोकिया ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन 'नोकिया 8' (Nokia 8) का एक और वजर्न पेश किया है. इससे पहले नोकिया 8 के 4 GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को अगस्त में लॉन्च किया गया था. अब कंपनी ने इसके 6 GB रैम वाले वेरिएंट को पेश किया है. हालांकि इस वेरिएंट को पेश करने से पहले कंपनी ने किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी और चुपचाप फ्लैगशिप Nokia 8 स्मार्टफोन का प्रीमियम वर्जन भी बाजार में उपलब्ध करा दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोकिया 8 का नया वेरिएंट फिनलैंड में लॉन्च किया गया है. नोकिया 8 का यह वेरिएंट 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज से लैस है. अगस्त में इसके 4GB रैम वाले वेरिएंट को 36,999 पेश किया गया था. आगे पढ़िए फोन के फीचर्स और उससे जुड़ी अन्य जानकारियां...


यह भी पढ़ें : दिवाली पर सैमसंग ने पेश किया बजट स्मार्टफोन, पढ़िए फीचर


डिस्प्ले
Nokia 8 में 5.3 इंच का 2के एलसीडी डिस्प्ले है, जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है. यह स्मार्टफोन कंपनी का पहला प्रोडक्ट है जिसे कार्ल जाइस के साथ साझेदारी में बनाया गया है.


नोकिया 8 का यह वेरिएंट 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज से लैस है. (साभार www.nokia.com)

कैमरा
नोकिया 8 में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं. फोन के फ्रंट पैनल पर भी 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस तरह इस फोन में 13 MP के तीन कैमरे दिए गए हैं. इसमें 'बोथीज' फीचर है, जो कि सबसे खास फीचर है. इसकी मदद से यूजर फोन के फ्रंट और रियर कैमरे से एक साथ वीडियो और तस्वीरें ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें : गूगल ने लॉन्च किया Pixel 2 और Pixel 2 XL स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स


प्रोसेसर
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नोकिया 8 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 256 GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौजूद है. बैटरी की बात करें तो यह 3090 mAh की है.



कनेक्टिविटी
फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ यूएसबी 3.1 टाइप-सी कनेक्टिविटी है. पहले उम्मीद थी कि Nokia 8 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रायड पर चलेगा. यह फोन एंड्रायड 7.1.1 पर चलेगा.