Nokia ने चोरी-छिपे लॉन्च किया 10 हजार रुपये वाला धाकड़ Smartphone! तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा; जानिए फीचर्स
Advertisement

Nokia ने चोरी-छिपे लॉन्च किया 10 हजार रुपये वाला धाकड़ Smartphone! तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा; जानिए फीचर्स

Nokia ने कम कीमत वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Nokia C12 है. फोन का डिजाइन काफी शानदार है और कम बजट वालों के लिए काफी शानदार है. आइए जानते हैं Nokia C12 की कीमत और फीचर्स...

 

Nokia ने चोरी-छिपे लॉन्च किया 10 हजार रुपये वाला धाकड़ Smartphone! तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा; जानिए फीचर्स

HMD Global ने 2023 की शुरुआत धमाकेदार की है. कंपनी ने एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Nokia C12 है, जो Android 12 Go Edition पर चलेगा. कंपनी ने 2021 में Nokia C10 को लॉन्च किया था. यह फोन उस फोन का सीक्वल है. यह C-Series का कम कीमत वाला फोन है. फोन का डिजाइन काफी शानदार है और कम बजट वालों के लिए काफी शानदार है. आइए जानते हैं Nokia C12 की कीमत और फीचर्स...

Nokia C12 Specifications

Nokia C12 में HD+ रिजॉल्यूशन वाला 6.3-इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है. इसका वजन भी काफी कम है. फोन का वजन 177.4gm है. तुलना करें तो Nokia C10 का वजन 191gm है. फोन Unisoc SC9863A1 द्वारा संचालित होगा. फोन में आठ Cortex-A55 कोर और PowerVR IMG 8322 GPU है. फोन का माप 60.6 x 74.3 x 8.75mm है. 

Nokia C12 में फोन 2 जीबी रैम के साथ आता है लेकिन इसमें 2 गीगाहर्ट्ज़ वर्चुअल रैम (4GB तक RAM) को सक्षम करने का विकल्प है और 64GB तक स्टोरेज मिलेगा. लेकिन फोन में माइक्रोएसडी स्लॉट नहीं मिलेगा. 

Nokia C12 Camera

Nokia C12 में पीछे की तरफ सिंगल कैमरा मिलता है, जिसमें 8MP का कैमरा मिलता है. वहीं सामने की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. पीछे की तरफ फ्लैश LED मिलता है. फोन में नाइट और पोर्ट्रेट मोड भी मिलता है. 

Nokia C12 Battery

Nokia C12 में 5W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000mAh की बैटरी मिलती है. कंपनी का दावा है कि फोन फुल चार्ज में पूरे एक दिन तक चलेगा. फोन 4G है और कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई,  ब्लूटूथ 5.2 शामिल हैं. डिजाइन की बात करें तो फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक, पावर बटन और वॉल्यूम बटन मिलता है. 

Nokia C12 Price

Nokia C12 को सिंगल कॉन्फिगरेशन के साथ आता है. 2/64GB वैरिएंट की कीमत 10,500 रुपये है. फोन अभी सिर्फ जर्मनी और ऑस्ट्रिया में पेश हुआ है और जल्द ही इसे अन्य देशों में पेश किया जाएगा. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news