'मैंने खूब बाथरूम साफ किए हैं...' Nvidia CEO ने कही ऐसी बात तो Elon Musk ने दिया ऐसा रिएक्शन
Advertisement
trendingNow12322112

'मैंने खूब बाथरूम साफ किए हैं...' Nvidia CEO ने कही ऐसी बात तो Elon Musk ने दिया ऐसा रिएक्शन

Nvidia के CEO जेन्सेन हुआंग ने अपनी शुरुआती जिन्दगी में Denny's नाम की रेस्टोरेंट चेन में बर्तन धोने का काम किया था. उनका कहना है कि वो हर तरह के काम का सम्मान करते हैं. इस पर टेस्ला CEO एलन मस्क ने गजब का रिएक्शन दिया है.

 

'मैंने खूब बाथरूम साफ किए हैं...' Nvidia CEO ने कही ऐसी बात तो Elon Musk ने दिया ऐसा रिएक्शन

टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर Nvidia के CEO जेन्सेन हुआंग की बहुत तारीफ की. ये वीडियो X पर शेयर किया गया था. वीडियो में हुआंग एक इंटरव्यू दे रहे हैं, जिसमे वो बता रहे हैं कि उन्होंने अपनी शुरुआती जिन्दगी में Denny's नाम की रेस्टोरेंट चेन में बर्तन धोने का काम किया था. उनका कहना है कि वो हर तरह के काम का सम्मान करते हैं. एलन मस्क ने इस वीडियो पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा कि 'मेरे लिए भी कोई भी काम छोटा नहीं होता. याद रखो, मैं खुद कभी बर्तन धोता था." ये वीडियो स्टैनफोर्ड बिजनेस स्कूल में हुए एक इंटरव्यू का है.

वीडियो में हुआंग हंसते हुए कहते हैं कि 'मैंने तो कभी टॉयलेट भी साफ किए हैं. जी हां, मैंने बहुत सारे टॉयलेट साफ किए हैं. आप सभी लोगों से ज़्यादा मैंने टॉयलेट साफ किए हैं.'  हुआंग का मानना है कि इस तरह के काम करने से उन्हें हर तरह के काम की इज्जत करना आ गया है और वो अपनी टीम के साथ मिलकर कोई भी मेहनत करने में पीछे नहीं हटते.  उन्होंने ये भी कहा कि 'कोई भी काम ऐसा नहीं है जो मैं नहीं कर सकता. अगर आप मुझे कोई काम दें और मेरी मदद लेना चाहें, तो मैं पूरी कोशिश करूंगा और आपको दिखाऊंगा कि मैं इसे कैसे करता हूं.'

 

 

एलन मस्क ने दिया ऐसा रिएक्शन

एलोन मस्क ने Jensen Huang के काम करने के तरीके और उनके रवैये की तारीफ की. X पर शेयर किए गए वीडियो के जवाब में मस्क ने लिखा 'बिल्कुल सही रवैया है.' टेस्ला के मालिक मस्क ने ये भी बताया कि कोविड के दौरान टॉयलेट पेपर की कमी होने के बावजूद उन्होंने अपनी फैक्ट्रियों में ये सुनिश्चित किया कि टॉयलेट पेपर की कमी ना हो. उन्होंने कहा 'कोविड के दौरान टॉयलेट पेपर की कमी के वक्त मैंने खुद इस बात का ध्यान रखा कि हमारी फैक्ट्रियों और दफ्तरों में टॉयलेट पेपर मौजूद रहे.' 

भारतीय इंजीनियर की कर चुके हैं तारीफ

गौरतलब है कि मस्क ने पहले भी एक भारतीय इंजीनियर अशोक एलुस्वामी की तारीफ की थी. अशोक टेस्ला की Autopilot टीम के पहले सदस्य थे. मस्क ने कहा था 'अशोक और हमारी शानदार टीम के बिना, हम बाकी कार कंपनियों की तरह किसी ऐसे पार्टनर की तलाश कर रहे होते जो खुद नहीं बना पाता (Autopilot टेक्नोलॉजी). अशोक ने हमें हमेशा बेहतरीन चीजें हासिल करने के लिए प्रेरित किया है, तब भी जब वो चीजें उस वक्त नामुमकिन लगती थीं.'

Trending news