Airtel, Vi, BSNL और Jio अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक महीने की वैलिडिटी वाले प्लान्स ऑफर करते हैं. इन प्लान्स की अच्छी बात ये है कि ये बेहद सस्ते होते हुए भी शानदार हैं. इनमें मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग और मुफ्त एसएमएस की सुविधा मिलती है. इन सभी प्लान्स में आपको एक से बढ़कर एक इंटरनेट डेटा प्लान्स मिल रहे हैं. फटाफट देखें डील.
Trending Photos
नई दिल्ली: अगर आप मोबाइल फोन में प्रीपेड प्लान यूज करते हैं तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें. Airtel, Vi, BSNL और Jio अपने ग्राहकों के लिए महीनेभर वाले कई प्लान्स ऑफर कर रहे हैं. इनमें आपको कॉलिंग और एसएमएस के अलावा कई दूसरे ऑफर्स भी मिलते हैं. फटाफट देखें बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के महीने वाले प्लान्स...
प्राप्त जानकारी के मुताबिक टेलीकॉम कंपनी Airtel अपने ग्राहकों को 149 रुपये वाला प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मुफ्त SMS मिलते हैं. लेकिन इसके अलावा यूजर्स को कुल 2GB Data भी दिया जा रहा है. इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसके अलावा महीने वाले प्लान में एयरटेल एक 219 रुपये का रिचार्ज प्लान भी ऑफर करती है. इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 1जीबी डेटा मिलेगा. अन्य सुविधाएं 149 रुपये वाले प्लान की तरह ही हैं.
एयरटेल की तरह ही वी (Vodafone- Idea) भी महीने वाले दो प्लान्स ऑफर कर रही है. पहला प्लान 149 रुपये का है इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. प्लान में यूजर्स को 6डीही डेटा मिल रहा है. साथ ही किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है. वी ग्राहकों को कुल 300 मुफ्त एसएमएस की सुविधा दे रही है. Vi एक 199 रुपये वाला प्लान भी ऑफर करती है. इस प्लान में की वैलिडिटी 24 दिनों की है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और मुफ्त एसएमएस के अलावा रोजाना 1जीबी डेटा दिया जाता है.
VIDEO
जियो भी एक महीने वाले दो प्लान ऑफर कर रही है. पहला प्लान 149 रुपये वाला है. इसमें यूजर्स को 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा रोजाना 1जीबी डेटा दिया जाता है. दूसरा प्लान 199 रुपये का है. यूजर्स को इस प्लान में रोजाना 1.5जीबी डेटा मिलता है. अनलिमिटेड कॉलिंग वाले इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है.
ये भी पढ़ें: BSNL और MTNL ग्राहकों के लिए आ गई खुशखबरी, अब आपकी होगी बल्ले-बल्ले
सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी ग्राहकों को लुभाने के लिए एक महीने वाला प्लान ऑफर करती है. इस प्लान की कीमत है 187 रुपये. इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2जीबी डेटा दिया जाता है. प्लान के तहत बीएसएनएल ग्राहक अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा उठा सकते हैं. साथ ही इस प्लान में आपको 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं.