BSNL और MTNL के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर आ गई है. सरकारी टेलीकॉम कंपनियों के मोबाइल कनेक्शन यूज करने वालों को 5G नेटवर्क के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. हो सकता है Airtel, Jio और Vi के ग्राहकों से पहले ही BSNL और MTNL के ग्राहकों को 5G नेटवर्क मिल जाए.
telecomtalk की रिपोर्ट के मुताबिक BSNL और MTNL को निजी टेलीकॉम कंपनियों की तरह स्पेक्ट्रम के लिए बोली नहीं लगानी होगी. केंद्र सरकार इन दोनों सरकारी टेलीकॉम कंपनियों को अलग से 5G Spectrum आवंटित करेगी.
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने संसद में एक सवाल के जवाब में बताया कि BSNL और MTNL को 5G Spectrum आवंटन में हिस्सा लेने की जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार इन दोनों कंपनियों के लिए अलग से स्पेक्ट्रम आवंटित करेगी.
बताते चलें कि केंद्र सरकार ने 5G नेटवर्क आवंटन के लिए इसी महीने स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया पूरी की है.
जानकारी के मुताबिक तमाम टेलीकॉम कंपनियां इस साल के अंत तक 5G सेवा शुरू कर सकती हैं.
जानकारों का कहना है कि अगर केंद्र सरकार BSNL और MTNL को 5G स्पेक्ट्रम आवंटित कर भी देती है तो यूजर्स को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. BSNL ने हाल ही में पूरे देश में 4G नेटवर्क बहाल करना शुरू किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल के अंत तक ही पूरे देश में BSNL की 4G सेवा शुरू हो पाएगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़