Trending Photos
नई दिल्ली. OnePlus ने इस महीने की शुरुआत में चीन में OnePlus 10 Pro की घोषणा की थी. उम्मीद है कि चीनी निर्माता वनप्लस 10 प्रो को मार्च या अप्रैल में ग्लोबल मार्केट में जारी करेगा. ताजा जानकारी से पता चलता है कि कंपनी एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसमें आगामी डाइमेंशन 8100 चिप होगी. विश्वसनीय टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया है. नए फोन के बारें कई डिटेल्स सामने आई हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ...
टिपस्टर के अनुसार, डाइमेंशन 8100 पावर्ड वनप्लस फोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले होगा जिसमें एक सेंटर्ड पोजीशन पंच-होल होगा. फोन का पिछला हिस्सा 50-मेगापिक्सल सोनी IMX766 मुख्य कैमरे से लैस होगा. कहा जाता है कि डिवाइस 4,500mAh की बैटरी से लैस है. उन्होंने आगे दावा किया कि यह 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. फोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस लपेटे में हैं. साथ ही, डिवाइस के अंतिम उपनाम के बारे में कोई जानकारी नहीं है. ऐसी संभावना है कि यह डिवाइस चीन में OnePlus 10 सीरीज के फोन के तौर पर लॉन्च हो सकता है.
यह फोन Realme GT Neo3 के समान प्रतीत होता है, जिसमें डाइमेंशन 8100 चिपसेट होने की भी अफवाह है. रिपोर्ट्स से पता चला है कि GT Neo3 में 6.7-इंच की OLED FHD+ डिस्प्ले होगी, जिसमें बीच में पंच-होल होगा. यह 120Hz रिफ्रेश रेट के लिए सपोर्ट करेगा. डिवाइस में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगाच
फोन के पिछले कैमरे में एक OIS- सहायता प्राप्त 50-मेगापिक्सेल Sony IMX766 मुख्य कैमरा होगा. इसके साथ 8-मेगापिक्सेल लेंस और 2-मेगापिक्सेल स्नैपर होगा. हैंडसेट 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है.
GT Neo3 के दो बैटरी वेरिएंट में आने की उम्मीद है. फोन के 4,500mAh बैटरी वैरिएंट में 150W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने की संभावना है. डिवाइस के दूसरे वेरिएंट में 80W रैपिड चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी. यह Android 12 OS और Realme UI 3.0 के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आएगा.