OnePlus यूजर्स की खुल गई किस्मत, इन सस्ते फोन्स में मिलेगा Jio 5G का सपोर्ट
Advertisement
trendingNow11431100

OnePlus यूजर्स की खुल गई किस्मत, इन सस्ते फोन्स में मिलेगा Jio 5G का सपोर्ट

Oneplus Smartphones: अगर आप एक वन प्लस स्मार्टफोन यूजर है तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि अब स्मार्टफोंस में 5जी सर्विस शुरू हो रही है और ग्राहक इसे इस्तेमाल भी कर पाएंगे.

 

OnePlus यूजर्स की खुल गई किस्मत, इन सस्ते फोन्स में मिलेगा Jio 5G का सपोर्ट

OnePlus 5G Service: Jio 5G service को शुरू हुए महीनों बीत चुके हैं और अब कंपनी की सर्विस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए अच्छी खबर है, खासतौर से उन यूजर्स के लिए जो वनप्लस स्माटफोन इस्तेमाल करते हैं, दरअसल दरअसल कंपनी की 5जी सर्विस F1 प्लस के किफायती स्मार्टफोन यूजर्स को भी मिलने लगेंगी. दरअसल वनप्लस ने अपने किफायती स्मार्टफोंस के लिए अपडेट जारी कर दिया है और जिओ 5G का सपोर्ट इन स्मार्टफोंस में मिलने लगेगा.

कौन से स्मार्ट फोन में मिलने लगेगी सर्विस

जिओ 5G सर्विस का इस्तेमाल अब oneplus nord 5G और oneplus ce का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक भी कर पाएंगे. दरअसल यह दोनों ही वनप्लस के किफायती स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल है और अब इन पर जिओ 5जी सर्विस का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसमें हाई स्पीड इंटरनेट के साथ ही बेहतरीन कॉलिंग भी शामिल है.

आया ऑक्सीजन ओएस का नया अपडेट

आपको बता दें कि वनप्लस के इन दोनों ही किफायती स्मार्टफोंस के लिए ऑक्सीजन ओएस अपडेट मिलना शुरू हो गया है ऐसे में अब 5जी सर्विस मिलना काफी आसान हो जाएगा और ग्राहक हाई स्पीड इंटरनेट का मजा ले पाएंगे. अगर आप भी इन में से कोई वनप्लस स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हुए आए हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आपके एरिया में बस 5G कनेक्टिविटी होनी चाहिए और आप इस सर्विस को एक्टिवेट कर पाएंगे और इसका आनंद ले पाएंगे.

Jio ने 5G सर्विस को लॉन्च करने के लिए स्टैंड अलोन नेटवर्क तैयार किया है, ज्यादा तकनीकी भाषा का इस्तेमाल ना करते हुए हम आपको बता दें कि स्टैंड अलोन नेटवर्क पूरी तरह से नया प्लेटफॉर्म है जिसकी बदौलत 5G सर्विस को सुचारु रूप से चलाया जाएगा. इस नेटवर्क को तैयार करने के लिए 4G प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं किया गया है. ऐसे में ये हाई-स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड करेगा साथ ही साथ कॉल की क्वॉलिटी भी बेहतर होगी. ऐसे में One Plus का सस्ता स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स हाई-स्पीड इंटरनेट का आनंद ले पाएंगे. 

Trending news