OnePlus Nord Buds CE Review: डिजाइन में शानदार और साउंड में जबरदस्त, जानिए हर चीज डिटेल में
Advertisement
trendingNow11331581

OnePlus Nord Buds CE Review: डिजाइन में शानदार और साउंड में जबरदस्त, जानिए हर चीज डिटेल में

OnePlus Nord Buds CE Review: OnePlus Nord Buds CE की कीमत काफी कम है. डिजाइन और फिटनेस में यह काफी शानदार है. आइए जानते हैं OnePlus Nord Buds CE के बारे में डिटेल में...

 

OnePlus Nord Buds CE Review: डिजाइन में शानदार और साउंड में जबरदस्त, जानिए हर चीज डिटेल में

OnePlus Nord Buds CE Review: OnePlus ने हाल ही में अपने ईयरबड्स OnePlus Nord Buds CE को लॉन्च किया है, जो काफी कम कीमत में आते हैं. लेकिन हर मामले में यह बेस्ट साबित होते हैं. यह कंपनी के सबसे सस्ते ईयरबड्स हैं. इसकी कीमत सिर्फ 2,299 रुपये है. यानी यह कम कीमत में यह प्रीमियम लुक में आता है. यह मूनलाइट व्हाइट और मिस्टी ग्रे कलर में अवेलेबल है. डिजाइन और फिटनेस में यह काफी शानदार है. आइए जानते हैं OnePlus Nord Buds CE के बारे में डिटेल में...

OnePlus Nord Buds CE Review:​ कैसा है डिजाइन

OnePlus Nord Buds CE में 13.4mm का टाइटेनियम ड्राइवर है जिसके साथ 94ms की अल्ट्रा लो-लिटेंसी मोड का सपोर्ट मिलता है. डिजाइन की बात करें तो यह बिल्कुल Apple के Airpods जैसा है. एक तरफ जहां Airpods में टच प्वाइंट दिया गया है, वहीं Nord Buds CE में टच कंट्रोल है. दूर से देखकर कोई भी धोखा खा सकता है, लेकिन पास से आपको OnePlus का लोगो दिख जाएगा. लेकिन एयरपोड्स के मुकाबले यह काफी छोटे है. यानी पॉकेट में आराम से फिट हो जाएंगे.

Nord Buds CE काफी कंफर्टेबल है. घंटों चलाने के बाद भी कान में दर्द नहीं होगा. इसको कान में लगाकर आप आराम से वॉकिंग और जॉगिंग कर सकते हैं. लेकिन अगर आप इस बाइक पर ट्रेवल करते समय कैरी करते हैं और सिर पर हेलमेट लगाते हैं तो आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है. Nord Buds CE वॉटर और स्वेट रेसिस्टेंट है. इसको IPX4 की रेटिंग मिली है. लेकिन स्वीमिंग या बारिश में कैरी न करें. क्योंकि खराब हो सकते हैं.

OnePlus Nord Buds CE की ऑडियो क्वालिटी है शानदार

OnePlus Nord Buds CE जबरदस्त ऑडियो क्वालिटी के साथ आता है. आवाज एक दम क्लियर आएगी और फुल वॉल्यूम होने के बाद भी आवाज खराब नहीं होती है. बड्स का बेस बेस्ट तो नहीं लेकिन निराश नहीं करेगा. OnePlus Nord Buds CE के ऊपर की तरफ टच कंट्रोल मिलता है. कॉलिंग में भी आवाज ब्रेक नहीं होगी. यानी आपको एकदम क्लियर आवाज मिलने वाली है. इसमें बेस्ट न्वाइज कैंसिलेशन नहीं मिलता है. इसकी कीमत 3 हजार रुपये से कम है तो इसकी उम्मीद रखना भी गलत होगा.

OnePlus Nord Buds CE में मिलती है दमदार बैटरी

OnePlus Nord Buds CE का केस बिल्कुल Egg साइज का है. केस की फिनिशिंग ग्लासी है. टाइप सी पोर्ट मिलता है. केस में 300mAh की बैटरी मिलती है. यानी बड्स दो घंटे में फुल चार्ज हो जाएंगे और कम से कम 1 दिन तक आराम से चलेंगे. 

यह फास्ट पेयरिंग करता है. अगर आपका बजट 3 हजार रुपये है तो आपके लिए यह बेस्ट साबित हो सकते हैं. कम कीमत में आपको प्रीमियम लुक वाले ईयरबड्स मिलेंगे और यूज करने में भी काफी कंफर्टेबल है.

ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news