Oppo ने गुपचुप लॉन्च किया तगड़ी बैटरी वाला 5G Smartphone, डिजाइन देखकर दे बैठेंगे दिल
Advertisement
trendingNow12383392

Oppo ने गुपचुप लॉन्च किया तगड़ी बैटरी वाला 5G Smartphone, डिजाइन देखकर दे बैठेंगे दिल

Oppo ने अपना नया फोन A80 5G लॉन्च कर दिया है. फोन में बड़ा डिस्प्ले, तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा मिल रहा है. आइए जानते हैं कि A80 5G के फीचर्स और कीमत क्या हैं.

Oppo ने गुपचुप लॉन्च किया तगड़ी बैटरी वाला 5G Smartphone, डिजाइन देखकर दे बैठेंगे दिल

Oppo ने चुपके से नीदरलैंड में अपना नया फोन A80 5G लॉन्च कर दिया है. ये फोन असल में Oppo A3 Pro का ही दूसरा नाम है, जिसे इस साल जून में भारत में 17,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. आइए जानते हैं कि A80 5G के फीचर्स और कीमत क्या हैं.

Oppo A80 5G specs

Oppo A80 5G में 6.67 इंच की IPS LCD स्क्रीन है, जिसमें एक छोटा सा छेद है. इस स्क्रीन की क्वालिटी HD+ है, यह 120 बार प्रति सेकंड बदलती है और इसकी सबसे ज़्यादा चमक 1,000 निट्स है. इस फोन में ColorOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है. फोन को खोलने के लिए आपका फिंगरप्रिंट फोन के साइड में लगे सेंसर पर रखना होगा. इस फोन में Dimensity 6300 चिप और 5,100mAh की बैटरी लगी है, जिसे 45 वाट की स्पीड से चार्ज किया जा सकता है. में 8GB की रैम और 256GB की मेमोरी है.

A80 5G में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. फोन के पीछे 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक दूसरा कैमरा सिस्टम है. इस फोन में दो सिम कार्ड लग सकते हैं, इसमें वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3 और USB-C पोर्ट है. इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक भी है. इस फोन में IP54 रेटिंग है, यानी ये पानी के छींटों से सुरक्षित है और आप इसे गीले हाथों से भी चला सकते हैं. ये फोन 165.79 x 76.14 x 7.68 मिलीमीटर साइज़ का है और इसका वज़न 186 ग्राम है.

Oppo A80 5G price

Oppo A80 5G नीदरलैंड में आ गया है और इसकी कीमत 299 यूरो है. ये फोन दो रंगों में आता है - काला और बैंगनी. अभी के लिए, Oppo नीदरलैंड की वेबसाइट पर सिर्फ काला रंग वाला फोन बिक्री के लिए उपलब्ध है.

TAGS

Trending news