Oppo Smartphone: ऑप्पो के आने वाले सस्ते फोन के स्पेक्स लीक, लोग बोले अगर ऐसे फीचर हुए तो गदर मच जाएगा
Advertisement
trendingNow11211333

Oppo Smartphone: ऑप्पो के आने वाले सस्ते फोन के स्पेक्स लीक, लोग बोले अगर ऐसे फीचर हुए तो गदर मच जाएगा

Oppo Upcoming smartphone: इस फोन के 3 वैरिएंट आ सकते हैं. जिसके सबसे लॉ एंड वैरिएंट में 6GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल मैमोरी मिल सकती है. 

Oppo Smartphone: ऑप्पो के आने वाले सस्ते फोन के स्पेक्स लीक, लोग बोले अगर ऐसे फीचर हुए तो गदर मच जाएगा

Oppo Reno 8Z Smartphone: ओप्पो अपना एक नया और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. यह स्मार्टफोन कंपनी की Oppo Reno 8 सीरीज फैमिली का हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी Oppo Reno 8Z 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है. यह कंपनी की इस सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है. कंपनी के इस आने वाले स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स भी लीक हो गए हैं. लीक्स के मुताबिक इस फोन में 4500mAh की बैटरी मिल सकती है. वहीं यह फोन 33 वॉट के फास्ट चार्जर के सपोर्ट के साथ आ सकता है.

इसके अलावा इस फोन के 3 वैरिएंट आ सकते हैं. जिसके सबसे लॉ एंड वैरिएंट में 6GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल मैमोरी मिल सकती है. वहीं मिड वैरिएंट में 8GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल मैमोरी मिल सकती है. Oppo Reno 8Z 5G के टॉप एंड वैरिएंट में 8GB की रैम के साथ 256GB की इंटरनल मैमोरी मिल सकती है. 

Apple iPhone: आईफोन चलाने वाले इन लोगों की लगी लॉटरी, फ्री में मिल रहे कई बेनिफिट, चेक कर लो पूरी लिस्ट

एक रिपोर्ट के मुताबिक ओप्पो रेनो 8Z 5G के स्पेसिफिकेशन अपने पुराने वैरिएंट के समान हैं, ओप्पो रेनो 7Z 5G, जो इस साल की शुरुआत में थाईलैंड में ऑफिशियली लॉन्च किया गया था. विशेष रूप से, पिछली जेनरेशन का मॉडल है जो रियर में ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर मिल सकता है. हालांकि इस फोन के बारे में अभी तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

Google Offer: गूगल इन यूजर्स के अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर कर रहा 201 रुपये, जानिए आपको मिलेंगे कि नहीं

इस बीच, ओप्पो स्मार्टफोन को NBTC सर्टिफिकेशन पर देखा गया, जिससे नाम की पुष्टि हुई है. कथित तौर पर, स्मार्टफोन ने ईयू सर्टिफिकेशन भी पास किया है. दोनों प्लेटफॉर्म पर Oppo Reno 8Z 5G का मॉडल नंबर CPH2457 था. यह भी सुझाव दिया गया था कि इसे 33W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के सपोर्ट के साथ-साथ 4500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा, यह गूगल Android 12 बेस्ड ColorOS 12.1.1 पर काम कर सकता है.

लाइव टीवी

Trending news