गर्मी आते ही कुछ लोगों के लिए पहला काम एयर कंडीशनर (AC) की सर्विस कराना होता है, जिसमें 1000 से 1500 रुपये तक खर्च हो जाते हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसी तकनीक बताने जा रहे है, जिससे आप सिर्फ 1 रुपया खर्च कर AC की सर्विस कर पाएंगे. वो भी मात्र 10 मिनट में. आइए जानते हैं कैसे...
AC का फ्रंट पैनल खोलने पर आपके सामने फिल्टर नजर आने लगेगा. धूल के कारण वो चोक होता है. अत: उसे बाहर निकालकर साफ कर लीजिए और फिर उसको वापस लगा दीजिए.
इसके बाद एसी के फ्रंट पार्ट उतार लें. आपको सामने तीन पेंच दिखेंगे. इन्हें खोल लें. इसके बाद आपको स्विंग फ्लैप नजर आएगा. उसे भी नीचे करके बाहर निकाल लें. अब आपको वापस दो पेंच दिखेंगे उसे भी बाहर निकाल लें.
इतना करते ही आपको पैनल का जालीनुमा पार्ट दिखेगा. उसे धीरे से ऊपर की ओर करके बाहर निकाल लें और अच्छे से साफ कर लें.
इसके बाद आप कूलिंग क्वाइल को देख सकेंगे. सबसे पहले उसे सूखे कपड़े से इसे साफ करें. इसके बाद एक मग में थोड़ा सा पानी लें और टूथब्रश की मदद से ऊपर से नीचे साफ करें. ध्यान रखें कि वे टेढ़ी ना हो जाएं.
ध्यान रहे, साइड में मौजूद तार और सर्किट को हाथ ना लगाएं. इसके बाद आपको नीचे की तरफ जहां से हवा आती है, उसे भी साफ कर लेना है. इसके लिए गीला कपड़ा या कॉलिन भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
AC की सफाई में आपको 1 रुपये के शैंपू के छोटे पाउच की जरूरत पड़ेगी. जिससे, फिल्टर की सफाई होगी. सभी पार्ट्स की सफाई के बाद सुख जाने पर बारी-बारी सभी पार्ट्स वापस लगा दें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़