Advertisement
trendingPhotos848504
photoDetails1hindi

Airtel दे रही FREE Data कूपन, जानिए कौन से Plan में मिल रहा ये कभी ना छोड़ने वाला Offer

अगर आप दिनभर अपने मोबाइल फोन में इंटरनेट का खूब इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक शानदार खबर है. Bharti Airtel अपने ग्राहकों को कई रिचार्ज प्लान्स के साथ फ्री टेडा कूपन (Free Data Coupons) दे रही है. इन प्लान्स की एक अच्छी बात ये है कि आप बेहद कम कीमत में दोगुना इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं. यहां जानिए प्लान्स...

6GB तक डेटा मिलेगा मुफ्त

1/5
6GB तक डेटा मिलेगा मुफ्त

टेक साइट telecomtalk के अनुसार Airtel अपने ग्राहकों को मुफ्त डेटा कूपन ऑफर कर रही है. नए ऑफर के तहत आप 6GB Data तक मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं.

किसी भी 28 दिन वाले वैलिडिटी के साथ ऑफर

2/5
किसी भी 28 दिन वाले वैलिडिटी के साथ ऑफर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक Airtel के 28 दिन वैलिडिटी वाले सभी रिचार्ज प्लान के साथ 2GB FREE Data दिया जा रहा है. आपको 1GB वाले दो कूपन मुफ्त दिए जाएंगे. 

मिल सकते हैं 4GB Data मुफ्त

3/5
मिल सकते हैं 4GB Data मुफ्त

रिपोर्ट के अनुसार अगर कोई Airtel यूजर 56 दिन वैलिडिटी वाला कोई रिचार्ज प्लान लेता है तो उसे कुल 4GB Data मुफ्त मिल सकता है. कंपनी 1GB डेटा वाले चार कूपन देगी.

84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में ज्यादा फायदा

4/5
84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में ज्यादा फायदा

Airtel ग्राहकों को लुभाने के लिए लंबे वैलिडिटी वाले प्लान में ज्यादा शानदार ऑफर दे रही है. कंपनी 84 दिन वाले रिचार्ज प्लान में आपको 6GB Data मुफ्त दे रही है. इसके लिए यूजर को 1GB वाले 6 कूपन दे रही है.

Airtel Thanks ऐप से करना होगा रिचार्ज

5/5
Airtel Thanks ऐप से करना होगा रिचार्ज

यूजर्स को Airtel के मुफ्त कूपन लेने के लिए Airtel Thanks मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना होगा. सभी मुफ्त कूपन भी इस ऐप के जरिए यूजर्स को दिए जा रहे हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़