Advertisement
trendingPhotos884022
photoDetails1hindi

BSNL ग्राहकों को मिल रहे हैं Fake KYC SMS, कंपनी ने किया Alert

अगर आप सरकारी टेलीकॉम कंपनी Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) का मोबाइल कनेक्शन यूज करते हैं तो सावधान हो जाइए. BSNL ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी हो सकती है. कंपनी ने यूजर्स को अलर्ट रहने को कहा है.

 

BSNL ग्राहकों को मिल रहा KYC अपडेट का मैसेज

1/6
BSNL ग्राहकों को मिल रहा KYC अपडेट का मैसेज

टेक साइट keralatalecom के अनुसार पूरे देश में BSNL ग्राहकों को अपना KYC Update करने के लिए SMS मिल रहे हैं. जबकि BSNL कभी ऐसे मैसेज नहीं भेजती.

 

चौबीस घंटे में नंबर बंद होने की मिल रही चेतावनी

2/6
चौबीस घंटे में नंबर बंद होने की मिल रही चेतावनी

रिपोर्ट में बताया गया है कि BSNL ग्राहकों को कहा जा रहा है कि चौबीस घंटे में अपना KYC अपडेट करें वरना नंबर ब्लॉक हो सकता है.

 

इन कोड्स से आ सकता है SMS

3/6
इन कोड्स से आ सकता है SMS

ग्राहकों को CP-SMSFST, AD-VIRINF, CP-BLMKND, BP-ITLINN जैसे कोड्स से SMS आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ग्राहकों को भेजे जा रहे SMS में एक फोन नंबर भी दिया जा रहा है. ग्राहकों से कहा जा रहा है कि चौबीस घंटे के भीतर इस नंबर पर फोन करके अपना KYC अपडेट करें.

 

क्या है सच्चाई?

4/6
क्या है सच्चाई?

इस फेक SMS पर संज्ञान लेते हुए BSNL ने कहा है कि टेलीकॉम कंपनी ग्राहकों को कभी भी KYC के लिए मैसेज नहीं भेजती. BSNL अधिकारियों का कहना है कि ये मैसेज पूरी तरह फेक है.

 

हो सकती है धोखाधड़ी

5/6
हो सकती है धोखाधड़ी

जानकारों का कहना है कि नए Fake SMS के जरिए अपराधी ग्राहकों की निजी जानकारी इकट्ठा करते हैं. बैंक खाते से पैसा चुराने में इस जानकारी का इस्तेमाल हो सकता है.

 

गलती से न दें ये अहम जानकारी

6/6
गलती से न दें ये अहम जानकारी

साइबर एक्सपर्ट बताते हैं को कभी भी किसी अनजान व्यक्ति से Aadhar, PAN नंबर या अन्य निजी जानकारी न शेयर करें. इन जानकारियों का साइबर क्राइम में यूज हो सकता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़