सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) आए दिन अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स ला रही है. यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए BSNL अब एक और शानदार प्रीपेड रिचार्ज प्लान लेकर आ गई है.
हमारी सहयोगी वेबसाइट bgr.in के मुताबिक BSNL एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Prepaid Recharge Plan) लेकर आई है. इस रिचार्ज की कीमत 398 रुपये है. इस प्लान में सभी सुविधाएं अनलिमिटेड कर दी गई है.
BSNL के इस प्लान में यूजर्स को अब इंटरनेट डेटा के खत्म होने की चिंता नहीं होगी. यूजर्स को 398 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है. इस प्लान में डेटा की कोई लिमिट नहीं है.
398 रुपये वाले प्लान में प्रीपेड ग्राहकों को BSNL अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दे रही है. BSNL ग्राहक किसी भी मोबाइल नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं.
इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है. यूजर्स इस दौरान सभी सुविधाओं का अनलिमिटेड फायदा उठा सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लान का लाभ तमिलनाडु, चेन्नई टेलीकॉम सर्किल के अलावा चुनिंदा सर्किल के यूजर्स ले सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़