सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अब अपने ग्राहकों के लिए एक और आकर्षक प्लान लेकर आ गई है. कंपनी अब बेहद कम दाम में OTT प्लान लेकर आई है जिसके लिए ग्राहकों को 1000 रुपये से ज्यादा खर्च करना पड़ता है. आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में...
सरकारी टेलीकॉम कंपनी OTT (Over The Top) के तहत इंटरनेट यूजर्स के लिए एक शानदार प्लान लेकर आई है. कंपनी YUPPTV के तहत ऐसे ऑफर दे रही है जो आपको मनोरंजन के लिहाज से काफी सस्ता पड़ने वाला है.
BSNL अपने OTT प्लेटफॉर्म के लिए एक शानदार प्लान लेकर आई है. कंपनी मात्र 129 रुपये में तीन महीने के लिए OTT सर्विस दे रही है.
कंपनी के आधिकारिक वेबासाइट के मुताबिक BSNL के OTT प्लेटफॉर्म में ZEE5 Premium, SonyLIV, Voot Select पैक मिल रहा है. अगर इन पैक्स को अलग से खरीदा जाए तो इनकी कीमत काफी ज्यादा है.
जानकारी के मुताबिक इस पैक में ग्राहकों को 300 से ज्यादा Live TV चैनल मिल रहे हैं. मात्र 129 रुपये के पैक में आपको 8000 से ज्यादा Movies और 500 से ज्यादा TV Shows देखने को मिलेंगे.
BSNL का कहना है कि ग्राहकों को YuppTV ऐप के तहत ये ऑफर्स दिए जा रहे हैं. बताते चलें कि YuppTV ऐप दुनिया के सबसे बड़े इंटरनेट टीवी में से एक है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़