स्वदेसी कंपनी माइक्रोमैक्स भारत-चीन सीमा विवाद के बाद दोबारा बाजार में उतरने का ऐलान कर चुकी है. पिछले महीने कंपनी ने अपने नए IN सीरीज के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के लिए टीजर निकाला था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंपनी IN सीरीज के दो नए स्मार्टफोन्स बाजार में उतारने वाली है. उम्मीद जताई जा रही है कि इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत 15,000 रुपये से कम होगी.
रियलमी कंपनी अपने बजट स्मार्टफोन की C सीरीज में कुछ नए फोन इस महीने लॉन्च कर सकती है. इस कड़ी में C17 नाम से नया हैंडसेट जल्द बाजार में आने वाला है. इस हैंडसैट को पहले ही बांग्लादेश में लॉन्च किया जा चुका है. इस नए डिवाइस में आपको एक 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलेगा. नए मोबाइल में आपको 460 चिपसेट स्नैपड्रैगन का प्रोसेसर भी मिलेगा.
हाल ही में शाओमी ने अपने नए Note 10 को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की थी. उम्मीद जताई जा रही है कि Note 10 सीरीज के तीन नए वेरिएंट हैंडसेट भारत में लॉन्च किए जाएंगे. इनमें Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max शामिल हैं. जानकारों का कहना है कि इस हैंडसेट की कीमत 15,000 रुपये से कम होगी. साथ ही इसमें बड़ा डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी.
इनफिनिक्स नवंबर महीने में ही अपना एक बजट फोन बाजार में उतारने की तैयारी में है. कंपनी Infinix Note 7 Lite को जल्द भारत में उतार सकती है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस नए फोन की कीमत 10,000 रुपये के आसापास हो सकती है. नए फोन में आपको 6.6 इंच का हाई डेफिनेशन डिस्प्ले देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें 8MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा भी होगा.
Realme भी त्योहारी सीजन में एक स्मार्टफोन बाजार में उतार सकती है. Realme V3 में आपको एक 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलेगा. साथ ये MediaTek Dimensity 720 chipset से लैस होगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़