मोबाइल पर गेमिंग के शौकीनों के लिए ये पॉकेट फ्रेंडली फोन बेहद काम के हो सकते हैं.
लॉन्च होने के साथ यह गेमिंग फोन्स में अपनी जगह बना चुका है. गेम खेलने वालों ने इसे खूब सराहा है. इस वेरिएंट में डॉट व्यू के साथ 6.53 इंच का HD डिसप्ले है जो ऑक्टाकोर मीडियाटेक G35 चिपसेट से लैस है. 5 हजार MAH की दमदार बैटरी के साथ यहां तेजी से फोन चार्ज करनेके लिए 10 वॉट का फास्ट चर्जिंग सपोर्ट भी है और कीमत है सिर्फ 8999 रुपए.
बजट रेंज में लॉन्च इस मोबाइल फोन की काफी चर्चा हुई थी. फीचर और कीमत की तुलना में ग्राहकों ने इसे अपनी पहली पसंद बताया था. इस फोन में IPS डिस्प्ले के साथ जिसमें कॉर्निंग ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है. गेमिंग का भरपूर आनंद मिल सके इसलिए 6.53 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है. चिपसेट के रूप में मीडियाटेक हीलियो G80 का सपोर्ट है. फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले इस फोन में 5020 MAH की बैटरी है. 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 9999 रुपए वहीं 4जीबी रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है.
यह फोन इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ था. जब यह लॉन्च हुआ था तो इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन ने ग्राहकों का दिल जीता. फोन में 6.5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है. सनराइज डिस्पले इसे अपने सेगमेंट में अलग बनाता है. ब्लेजिंग रेड और फ्रोजन ब्लू दो खूबसूरत रंगों में यह आकर्षक फोन मार्केट में उपलब्ध है. MediaTek Helio G70 चिपसेट से लैस यह फोन रियलमी का यह पहला ऐसा फोन था, जिसमें कंपनी ने Realme UI प्री इंस्टॉल करके दिया गया है.
इस मोबाइल फोन के 6.5 इंच आकर्षक डिस्प्ले ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. खास बात यह है कि इसे ऐसे तैयार किया गया कि लगतार गेम खेलते हुए आपकी आंखें भी सुरक्षित रहें. कंपनी के मुताबिक मीडिया टेक हेलियो जी 70 प्रोसेसर है, जो गेमिंग का अच्छा अनुभव देता है। चिपसेट में हाई ग्राफिक्स सेटिंग इनबिल्ट यानी पहले से रखी गई हैं. साथ ही 5 हजार एमएएच की बैटरी में रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले से फोन की कीमत है 8499 रुपए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़