Netflix और Amazon Prime इन दिनों OTT के सबसे पॉपुलर ऐप बन चुके हैं. इन दोनों प्लेटफॉर्म्स में आए दिन नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. बेहद कम लोग जानते हैं कि Airtel, Jio और Vi के कई रिचार्ज प्लान्स के साथ Netflix और Amazon Prime का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है. आइए जानते हैं कौन से रिचार्ज प्लान्स के आप उठा सकते हैं फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा...
अगर आप Jio के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. Jio के कुछ पोस्टपेड प्लान्स के साथ Netflix और Amazon Prime का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. Jio के 399 रुपये, 599 रुपये, 799 रुपये, 899 रुपये और 1,499 रुपये के पोस्टपेड प्लान्स के साथ Netflix और Amazon Prime का मुफ्त सब्सक्रिप्शन (Free Subscription) भी मिलता है.
91Mobiles के मुताबिक Vi (Vodafone- Idea) भी अपने पोस्टपेड प्लान के साथ Netflix और Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन देती है. जानकारी के मुताबिक 1,099 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान के साथ आपको मुफ्त Netflix और Amazon Prime सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.
हालांकि एयरटेल के किसी प्लान में आपको नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता. लेकिन एयरटेल के 499 रुपये वाले प्लान के साथ आपको अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया जाता है.
जानकारी के मुताबिक Netflix चार सब्सक्रिप्शन प्लान ऑफर करता है. आप Netflix सब्सक्रिप्शन 199 रुपये खरीद सकते हैं. इसके अलावा 499 रुपये और 649 रुपये वाले प्लान भी मौजूद हैं. Netflix का प्रीमियम प्लान 799 रुपये में खरीदा जा सकता है.
आप मात्र 129 रुपये देकर Amazon Prime का महीने भर का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. 999 रुपये में साल भर का Amazon Prime सब्सक्रिप्शन खरीदा जा सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़