अगर आप गेम लवर्स हैं तो इस साल आपकी बल्ले-बल्ले होने वाली है. टेक दिग्गज Google इस साल 100 से ज्यादा गेम्स लॉन्च करने वाली है. Google Stadia गेम्स में अब पूरा फोकस कर रही है. जानिए गेम्स सेक्टर में क्या है नया अपडेट
हमारी सहयोगी वेबसाइट zeenews.india.com के मुताबिक Google Stadia 2021 में 100 से ज्यादा गेम्स लॉन्च करने वाली है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक Google Stadia अगले कुछ हफ्तों में ही इन गेम्स को लॉन्च करना शुरू कर देगा.
Google Stadia टीम ने अपने एक ब्लॉग में जानकारी दी है कि इस साल यूजर्स को एक्शन से लेकर RPG और निंबल प्लेटफॉर्म तक के गेम मिलेंगे. कंपनी ने इस साल गेम लॉन्च करने के लिए हर उम्र और विभिन्न थीम्स को ध्यान में रखा है.
कंपनी के मुताबिक Shantae: Half-Genie Hero Ultimate Edition' और 'Shantae: Risky's Revenge - Director's Cut' 23 फरवरी को लॉन्च होंगे.
Google Stadia मार्च महीने में तीन गेम्स लॉन्च करेगा. 2 मार्च को 'It Came From Space And Ate Our Brains' लॉन्च होगा. इसके अलावा 17 मार्च को 'FIFA 21' को लॉन्च किया जाएगा. गेम लवर्स के लिए 26 मार्च को 'Kaze' and the 'Wild Masks' लॉन्च किया जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़