Advertisement
trendingPhotos849449
photoDetails1hindi

Game lovers के लिए एकदम शानदार खबर! Google लॉन्च करेगी 100 जबर्दस्त Games

अगर आप गेम लवर्स हैं तो इस साल आपकी बल्ले-बल्ले होने वाली है. टेक दिग्गज Google इस साल 100 से ज्यादा गेम्स लॉन्च करने वाली है. Google Stadia गेम्स में अब पूरा फोकस कर रही है. जानिए गेम्स सेक्टर में क्या है नया अपडेट

2021 में होंगे 100 से ज्यादा गेम्स लॉन्च

1/5
2021 में होंगे 100 से ज्यादा गेम्स लॉन्च

हमारी सहयोगी वेबसाइट zeenews.india.com के मुताबिक Google Stadia 2021 में 100 से ज्यादा गेम्स लॉन्च करने वाली है.

अगले कुछ हफ्तों से ही लॉन्च की तैयारी

2/5
अगले कुछ हफ्तों से ही लॉन्च की तैयारी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक Google Stadia अगले कुछ हफ्तों में ही इन गेम्स को लॉन्च करना शुरू कर देगा. 

 

एक्शन से लेकर RPG तक के गेम्स हैं पाइपलाइन में

3/5
एक्शन से लेकर RPG तक के गेम्स हैं पाइपलाइन में

Google Stadia टीम ने अपने एक ब्लॉग में जानकारी दी है कि इस साल यूजर्स को एक्शन से लेकर RPG और निंबल प्लेटफॉर्म तक के गेम मिलेंगे. कंपनी ने इस साल गेम लॉन्च करने के लिए हर उम्र और विभिन्न थीम्स को ध्यान में रखा है.

 

फरवरी में हो रहे हैं ये गेम्स लॉन्च

4/5
फरवरी में हो रहे हैं ये गेम्स लॉन्च

कंपनी के मुताबिक Shantae: Half-Genie Hero Ultimate Edition' और 'Shantae: Risky's Revenge - Director's Cut' 23 फरवरी को लॉन्च होंगे.

 

मार्च में होंगे तीन गेम लॉन्च

5/5
मार्च में होंगे तीन गेम लॉन्च

Google Stadia मार्च महीने में तीन गेम्स लॉन्च करेगा. 2 मार्च को 'It Came From Space And Ate Our Brains' लॉन्च होगा. इसके अलावा 17 मार्च को 'FIFA 21' को लॉन्च किया जाएगा. गेम लवर्स के लिए 26 मार्च को 'Kaze' and the 'Wild Masks' लॉन्च किया जाएगा.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़