आज के इस दौर में लगभग सभी Smartphone यूज करते हैं और इस बात से सभी अवगत भी हैं की स्मार्टफोन कितनी ही तरह की बीमारियां देता है. कहा जाता है कि फोन की Screen पर न जानें ही कितने वायरस होते हैं. ऐसे में फोन की सफाई बेहद जरूरी है. आज हम आपको कुछ सिंपल Tips बता रहा है जिससे आप अपने फोन की Screen को चकाचक रख सकते हैं. आइए जानते हैं.
अक्सर आप फोन को साफ करने के लिए टिशू पेपर या किसी भी कपड़े का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसके लिए यदि आप मुलायम कपड़ा उपयोग करेंगे तो स्क्रीन पर स्क्रैच नहीं पड़ेंगे. साथ ही स्क्रीन बहुत आराम से साफ भी हो जाएगी. इसके लिए आप बाजार में मौजूद माइक्रो फाइबर कपड़ा इस्तेमाल कर सकते हैं.
फोन की स्क्रीन को साफ करने के लिए बाजार में कई तरह के क्लीनिंग लिक्विड मौजूद है. उनकी मदद से स्क्रीन अच्छे से साफ हो जाती है. इसके लिए आप लिक्विड की कुछ बूंदे कपड़े पर डालकर फोन की स्क्रीन को साफ करने के लिए उपयोग करें. यह काफी बेहतर तरीका है.
फोन की स्क्रीन साफ करते समय ध्यान रखने वाली सबसे जरूरी बात है कि स्क्रीन पर ज्यादा दवाब ने डालें. स्क्रीन को हल्के हाथों से साफ करें. क्योंकि स्क्रीन पर ज्यादा दवाब डालने से स्क्रीन डैमेज हो सकती है.
फोन की स्क्रीन साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का भी उपयोग कर सकते हैं. वैसे सुनना में आपको थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन टूथपेस्ट का स्क्रीन पर लगाकर धीरे-धीरे रगड़े. इसके बाद मुलायम कपड़े से उसे साफ कर दें. जिसके बाद आपको स्क्रीन साफ तो नजर आएगी ही साथ ही स्क्रैच भी कम हो जाएंगे.
फोन की Screen साफ रखने के लिए एक अच्छे फोन कवर को होना भी जरूरी है. ऐसे में किसी कंपनी को कवल खरीदें. ताकी फोन की Screen गंदी या डैमज न है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़