यूट्यूब (YouTube) अपने यूजर्स को वीडियो डाउनलोड (Offline) करने और उन्हें भविष्य में बिना इंटरनेट के देख सकते हैं. वीडियो डाउनलोड करने के लिए YouTube ऐप खोलें और उस वीडियो को खोजें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं. इसके बाद वीडियो के नीचे एक डाउनलोड विकल्प दिखाई देगा, जिसे क्लिक कर वीडियो ऑफलाइन कर सकते हैं. डाउनलोड के बाद वीडियो को लाइब्रेरी ऑप्शन में जाकर देश सकते हैं.
अगर आप वीडियो को अपने फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं और इसके लिए कोई थर्ड पार्टी ऐप इंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं तो y2mate.com की मदद से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले वीडियो का यूआरएल कॉपी करें और फिर ब्राउजर में वाई2मैट खोले और यूआरएल पेस्ट करें. इसके बाद वीडियो का फॉर्मेट चुनें और डाउनलोड पर क्लिक कर दें.
अगर यूट्यूब वीडियो (YouTube Video) को लैपटॉप पर डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले यूट्यूब खोलें. इसके बाद उस वीडियो को प्ले करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं. इसके बाद लिंक पर क्लिक करें और वहां से ube को हटाकर एंटर (Enter) कर दें. इसके बाद MP4 (Vidoe) सेलेक्ट करें और Format shift to MP4 पर क्लिक कर दें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़