मौजूदा समय में तकरीबन हर शख्स का Gmail अकाउंट है. जिसमें से अधिकतर लोग इसे अपने स्मॉर्टफोन से भी एक्सेस करते हैं. गौर करने वाली बात यह है कि Gmail अकाउंट के मार्फत ही लोग बैंक से लेकर OTT प्लेटफॉर्म और कई App को एक्सेस कर रहे होते हैं. ऐसे में इसके हैक होने पर बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए यह जानना और जांचना बेहद जरूरी है कि कहीं आपका अकाउंट हैक तो नहीं है या किसी और डिवाइस से इसको Log In तो नहीं किया गया है.
आपका अकाउंट किसी अन्य डिवाइस और कहीं अन्य जगह से लॉग-इन है, ये चेक करने के लिए पहले अपने जीमेल अकाउंट में लॉगइन करें.
इसके बाद स्क्रॉल करते हुए मेल में सबसे नीचे आएं. आपको दायीं तरफ बिलकुल नीचे Details दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें
Details पर क्लिकर करने पर एक विंडो खुलेगी, जिसमें आप देख सकते हैं कि आपका अकाउंट किन-किन आईपी एड्रेस, लोकेशन और किस समय पर लॉग-इन किया गया है.
Details वाली विंडो में आपको ऊपर की तरफ Security Checkup दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
क्लिक करने पर आपको यह बताएगा कि कितनी डिवाइस से आप लॉग-इन है. आपकी हालिया सिक्योरिटी एक्टिविटी क्या है. साइन इन और रिकवरी की प्रक्रिया क्या है. आपका पासवर्ड कहां सेव है.
दोबारा अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड डालें अब देखें कि कहां-कहां आपकी जीमेल आईडी इस्तेमाल हुई है, अगर कोई संदेह है तो उसे वहां से डिलीट कर सकते हैं और अपना नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़