Advertisement
photoDetails1hindi

स्वदेशी कंपनी FESSChain ने लॉन्च किया स्मार्टफोन, Chinese कंपनियों को देगी टक्कर


ये स्मार्टफोन भारतीय बाजार में चीनी मोबाइलों के फीचर्स और दाम को कड़ी टक्कर दे सकता है. कंपनी ने उत्तर प्रदेश सरकार से गौतमबुद्ध नगर के जेवर (Jewar) में मोबाइल फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन मुहैया कराने की मांग की है.

कंपनी ने इनब्लॉक सीरीज (Inblock Series) के तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिसकी कीमत 4,999 रुपये से 11,999 रुपये के बीच होगी.

1/6
कंपनी ने इनब्लॉक सीरीज (Inblock Series) के तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिसकी कीमत 4,999 रुपये से 11,999 रुपये के बीच होगी.

कंपनी ने  इनब्लॉक सीरीज (Inblock Series) के तीन स्मार्टफोन (Smartphone) लॉन्च किए हैं.  इसमें Inblock E10 , E12 और E15 वेरिएंट शामिल हैं. Inblock E12 स्मार्टफोन की कीमत 7450 रुपये रखी गई है. InBlock E10 स्मार्टफोन जिस तीन वेरिएंट में आ रहा है उसमें (1 -16 ) स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,999 रुपये, (2-16) वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये और (3 -16) वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है.

स्मार्टफोन के लॉन्च में शामिल रहे यूपी सरकार के कई मंत्री

2/6
 स्मार्टफोन के लॉन्च में शामिल रहे यूपी सरकार के कई मंत्री

कंपनी का कहना है कि ये स्मार्टफोन प्रधानमंत्री मोदी के लोकल फॉर वोकल अभियान से प्रेरित है. फेसचेन (FESSChain) के ब्लॉकचेन-पावर्ड स्मार्टफोन (Smartphone) के मंगलवार को हुए लॉन्च के दौरान यूपी सरकार (UP Govt) के कई मंत्री और विधायक उपस्थित रहे.  

ये भी पढें: OPPO Reno 5 5G, Oppo Reno 5 Pro 5G हुए लॉन्च, ये है कीमत और स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन बनाने में किसी चीनी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं हुआ है

3/6
 स्मार्टफोन बनाने में किसी चीनी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं हुआ है

कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन (Smartphone) में किसी भी चीनी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं किया गया है. स्मार्टफोन बनाने के लिए सभी पार्ट्स दुबई से मंगाए गए हैं. इस फोन में किसी भी तरह की परेशानी होने पर यूजर्स को सर्विस सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि सर्विस टीम घर आकर फोन ठीक करेगी. 

ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया स्मार्टफोन

4/6
ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया स्मार्टफोन

इस सीरीज का प्रीमियम सेगमेंट E15 है. इस मॉडल की कीमत 8, 600 रुपये से लेकर 11 ,999 रुपए तक हो सकती है. यह फोन  ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ रहा है.

1 जनवरी से शुरू हो जाएगी भारत में बिक्री

5/6
1 जनवरी से शुरू हो जाएगी भारत में बिक्री

भारत में इस फोन की बिक्री 1 जनवरी से शुरू हो जाएगी. Fesschain का ये  ब्लॉकचेन पावर्ड स्मार्टफ़ोन (Smartphone) Inblock ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. इसके साथ ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर भी ये फोन उपलब्ध कराया जाएगा.

 

Fesschain ऐसे 10 लाख फोन बनाने की तैयारी में है

6/6
 Fesschain ऐसे 10 लाख फोन बनाने की तैयारी में है

Fesschain के फाउंडर और सीईओ दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी का कहना है कि भारतीय स्मार्टफोन (Smartphone) मार्केट में 89% मार्केट शेयर नॉन इंडियन कंपनियों का है. उन्होंने कहा है कि कंपनी के पास 10 लाख स्मार्टफोन बनाने की कैपिसिटी है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़