Advertisement
trendingPhotos1013738
photoDetails1hindi

कई सेलेब्रिटीज से ज्यादा कमाते हैं ये 'Dog Influencers', तस्वीरें देखकर आप भी कहेंगे- Aww! How Cute

नई दिल्ली. आज के समय में सोशल मीडिया एक इंडस्ट्री के रूप में विकसित हो रही है. इंस्टाग्राम (Instagram) एक ऐसा सोशल मीडिया एप जिस पर कई सारे लोग इन्फ्लूएन्सर्स (Influencers) की तरह काम कर रहे हैं और ब्रांड्स से जुड़कर अपने हर पोस्ट पर पैसे कमा रहे हैं. इंसान तो इंसान, इंस्टाग्राम पर कुत्ते भी आज कल बहुत पैसे कमा रहे हैं. आज हम आपको इंस्टाग्राम के सबसे अमीर ‘Dog Influencers’ के बारे में बताने जा रहे हैं. 

टकर बडजिन

1/6
टकर बडजिन

टकर एक गोल्डन रीट्रीवर है जो मिशिगन में रहता है. इंस्टाग्राम पर टकर के 3.1 मिलियन फॉलोअर्स तो हैं ही लेकिन साथ ही इसका एक यूट्यूब चैनल भी है. अगर इंस्टाग्राम छोड़कर सिर्फ यूट्यूब की बात करें तो टकर की नेट वर्थ $4.78 मिलियन (करीब 35,84,97,610 रुपये) के आसपास है. 

डग द पग

2/6
डग द पग

डग द पग हॉलीवुड की फिल्मों में भी ऐक्ट कर चुका है और दो बार पीपल्ज चॉइस अवॉर्ड भी जीत चुका है. इंस्टाग्राम पर इसके 3.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं और इसे हर पोस्ट के लिए $12,629 (करीब 9,47,168 रुपये) मिलते हैं. 

लोकी द वुल्फडॉग

3/6
लोकी द वुल्फडॉग

डेनवर के रहने वाले केली लुंड ने अपने वुल्फडॉग लोकी की तस्वीरों को 2013 से इंस्टाग्राम पर डालना शुरू किया था और आज उसके इंस्टाग्राम पर 1.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उसे हर पोस्ट के लिए $6,661 (करीब 4,99,572 रुपये) मिलते हैं. 

हार्लो एंड सेज

4/6
हार्लो एंड सेज

1.7 मिलियन फॉलोअर्स वाले इस अकाउंट पर हार्लो, इंडियाना, रीस, एजरा और मे, ये पाँच कुत्तों की तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट की जाती हैं. इस अकाउंट के हर पोस्ट पर मालिक को $5,135 (करीब 3,85,122 रुपये) मिलते हैं. 

मैनी द फ्रेंची

5/6
मैनी द फ्रेंची

मैनी दुनिया का सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला फ्रेंच डॉग है. शिकागो का रहने वाला यह कुत्ता अपने हर पोस्ट के लिए $3,122 (करीब 2,34,148 रुपये) कमाता है. इंस्टाग्राम पर इसके एक मिलियन फॉलोअर्स हैं.

 

रीगन डूडल

6/6
रीगन डूडल

इस डूडल के इंस्टाग्राम पर 492K फॉलोअर्स हैं और ये अपने कमाए हुए पैसों से अनाथ बच्चों की भी मदद करता है. इसे हर पोस्ट के लिए $1,665 (1,24,874 रुपये) मिलते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़