Apple इस साल अपना फ्लैगशिप iPhone 13 लॉन्च करने वाली है. लेकिन लॉन्च से कई महीनों पहले ही इस हैंडसेट की तस्वीरें लीक हो गई हैं. देखिए कैसा दिखेगा नया iPhone 13. (Photo: LetsGoDigital)
टेक साइट letsgodigital ने हाल ही में iPhone 13 के तस्वीरे रिलीज की है. साइट का दावा है कि iPhone 13 के चार मॉडल लॉन्च होंगे. इनमें iPhone 13, iPhone 13 Mini और iPhone 13 Pro के दो मॉडल शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक Apple अपने नए iPhone 13 हैंडसेट्स को इस साल सितंबर महीने में लॉन्च कर सकती है.
नए iPhone 13 में अब तक का सबसे शानदार स्क्रीन दिया जा सकता है. इसके अलावा नए हैंडसेट में दमदार कैमरा भी मिलेगा.
रिपोर्ट के मुताबिक नए iPhone 13 में Straight edge और Flat sides मिल सकता है. इसके अलावा notch को कम किया जा सकता है.
बताया गया है कि iPhone 13 में भी आपको वायरलेस चार्जिंग ही मिलेगा. माना जा रहा है कि इस फोन के लिए भी आपको अलग से Apple MagSafe चार्जर खरीदना पड़ेगा.
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि iPhone 13 में Always-on Display दिया जा सकता है. यानी नए हैंडसेट की स्क्रीन हमेशा ऑन रहेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़