Advertisement
trendingPhotos780677
photoDetails1hindi

Jio ने लॉन्च किए तीन नए प्लान, हर महीने रिचार्ज से मिलेगा छुटकारा

Reliance Jio ने ऑल इन वन प्रीपेड प्लान्स 1,001 रुपए, 1,301 रुपए और 1,501 रुपए में लॉन्च किए हैं. इन प्लान्स में प्रीपेड यूजर्स को 336 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड ऑन नेट कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा. 

तीन नए प्लान लॉन्च

1/4
तीन नए प्लान लॉन्च

हमारे सहयोगी वेबसाइट zeebiz.com के अनुसार रिलायंस जियो ने ऑल इन वन प्रीपेड प्लान्स 1,001 रुपए, 1,301 रुपए और 1,501 रुपए में लॉन्च किए हैं. इन प्लान्स में प्रीपेड यूजर्स को 336 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड ऑन नेट कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा. 

1,001 रुपए का प्लान

2/4
1,001 रुपए का प्लान

जियो फोन यूजर्स के लिए 1,001 रुपए वाले में प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉलिंग और रोजाना 100 SMS का बेनिफिट मिलेगा. इसके साथ पूरे साल के लिए 49GB का 4G डेटा मिलेगा. जिसकी डेली लिमिट 150MB होगी. इस प्लान में यूजर्स को नॉन-जियो नंबर के लिए 12,000 मिनट की FUP लिमिट मिलेगी. प्लान की वैलिडिटी 336 दिन है.

1,301 रुपए का प्लान

3/4
1,301 रुपए का प्लान

जियो फोन के 1,301 रुपए के प्लान में प्रीपेड यूजर्स को एक साल के लिए 164GB का 4G डेटा रोजाना 500MB डेटा लिमिट के साथ मिलेगा. वहीं यूजर्स को इस प्लान में नॉन-जियो नंबर के लिए 12,000 मिनट का FUP और 100 फ्री SMS का फायदा मिलेगा. प्लान की वैलिडिटी 336 दिन की है.

1,501 रुपए का प्लान

4/4
1,501 रुपए का प्लान

जियो के इस प्लान की कीमत 1,501 रुपए है. इसमें यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा मिलेगा. जिसका सीधा मतलब है कि जियो 336 दिन के लिए यूजर्स को कुल 504GB डेटा देगा. इसमें अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉलिंग के साथ नॉन-जियो नेटवर्क के लिए 12,000 मिनट की FUP लिमिट का बेनिफिट भी शामिल है. इसमें यूजर्स को 100 मुफ्त SMS का फायदा भी मिलेगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़