Advertisement
trendingPhotos1437837
photoDetails1hindi

2,000 रुपये से भी सस्ती हैं ये 5 स्मार्टवॉच, आते ही खत्म हो जाता है इनका स्टॉक

Top selling Smartwatch: अगर आप किफायती कीमत में स्मार्टवॉच खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए तगड़े ऑप्शंस लेकर आए हैं जो आपके बजट में फिट हो जाएंगे, इतना ही नहीं इनमें धुआंधार फीचर्स भी मिलते हैं जो आपको पसंद आएंगे.

 

1/5

boAt Wave Call Smart Watch को ग्राहक किफायती कीमत में खरीद सकते हैं, इसमें आपको डेडिकेटेड Bluetooth Calling Chip, 1.69” HD डिस्प्ले और 150+ Watch Faces दिए जाते हैं. इसे ग्राहक 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

2/5

Fire-Boltt Phoenix Smart Watch ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर ऑप्शन है और इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को वॉच में Bluetooth Calling तो मिलती ही है साथ ही इसमें 1.3" की डिस्प्ले,120+ Sports Modes के साथ IP67 Rating दी जाती है. इसकी कीमत 1,999 रुपये है. 

 

3/5

Noise ColorFit Pulse Grand Smart Watch में आपको 1.69 इंच की डिस्प्ले मिलती है. ये वॉच 60 Sports Modes के साथ 150 Watch Faces समेत बेहतरीन हेल्थ फीचर्स से लैस है जो आपकी सेहत का ध्यान रखने में काम आएंगे. बता दें कि इस स्मार्टवॉच की कीमत 1,699 रुपये है.

 

 

4/5

Zebronics DRIP Smart Watch में आपको Bluetooth Calling, के साथ ही 1.69" का डिस्प्ले मिल जाता है. इतना ही नहीं इसमें आपको 100+ Sport Modes के साथ ही 4 built-in Games और Voice Assistant जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. ये 1,799 रुपये में खरीदी जा सकती है.

5/5

Fire-Boltt Ninja 3 Smartwatch अमेजन पर उपलब्ध है जिसमें ग्राहकों को Full Touch 1.69 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है और इसमें आपको 60 Sports Modes मिलते हैं और इसमें IP68 रेटिंग, Sp02 ट्रैकिंग के साथ 100 से ज्यादा क्लाउड बेस्ड वॉच डफेस मिल जाते हैं. इसकी कीमत सिर्फ 1,799 रुपये है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़