Advertisement
trendingPhotos830785
photoDetails1hindi

अब Video देखते हुए दिल खोलकर करें Shopping, YouTube ला रहा धांसू Feature

अगर आप शॉपिंग करने के शौकीन हैं तो अब आपके लिए अच्छी खबर आ गई है. अब आप YouTube पर मूवी (Movie) और म्यूजिक (Music) का मजा लेते हुए भी शॉपिंग सकेंगे. अब मनोरंजन के दौरान आपको किसी दूसरे ऐप पर जाकर शॉपिंग करने की जरूरत नहीं होगी. 

Goolge कर रही तैयारी

1/5
Goolge कर रही तैयारी

टेक साइट pocket-lint के अनुसार Google अपने वीडियो ऐप YouTube में एक नया शॉपिंग (YouTube Shopping) फीचर लाने की तैयार कर रही है.

वीडियों के नीचे ही मिल जाएंगे शॉपिंग के ऑप्शन

2/5
वीडियों के नीचे ही मिल जाएंगे शॉपिंग के ऑप्शन

जानकारों का कहना है कि YouTube में चलने वाले वीडियो के साथ ही शॉपिंग के ऑप्शन नजर आएंगे. इंडेक्स से आप अपनी पसंदीदा चीज खरीद पाएंगे. आपको किसी दूसरे साइट पर जाने जरूरत नहीं होगी.

चल रहा पायलट प्रोजेक्ट

3/5
चल रहा पायलट प्रोजेक्ट

गूगल ने बताया है कि फिलहाल YouTube Shoppping का नया फीचर कुछ यूजर्स को भेजा गया है. इसकी टेस्टिंग चल रही है.

ग्राहकों के लिए भी फायदा

4/5
ग्राहकों के लिए भी फायदा

दरअसल नए फीचर के तहत जब भी आप कोई प्रोडक्ट पसंद करेंगे तो उससे संबंधित वीडियो भी दिखने लगेंगे. आप रियल टाइम उत्पादों के वीडियो देखने के बाद प्रोडक्ट खरीद सकेंगे.

वीडियो क्रिएटर्स को दी जा रही जानकारी

5/5
वीडियो क्रिएटर्स को दी जा रही जानकारी

YouTube अब अपने सभी क्रिएटर्स को वीडियो अपलोड (Video Upload) करते वक्त ऐसे प्रोडक्ट टैग करने को कह रही है जो यूजर्स को शॉपिंग में मदद करें. उम्मीद जताई जा रही है कि भविष्य में क्रिएटर्स को मोनेटाइज करने के लिए इस नए मॉडल को अपनाया जा सकता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़