अगर आप शॉपिंग करने के शौकीन हैं तो अब आपके लिए अच्छी खबर आ गई है. अब आप YouTube पर मूवी (Movie) और म्यूजिक (Music) का मजा लेते हुए भी शॉपिंग सकेंगे. अब मनोरंजन के दौरान आपको किसी दूसरे ऐप पर जाकर शॉपिंग करने की जरूरत नहीं होगी.
टेक साइट pocket-lint के अनुसार Google अपने वीडियो ऐप YouTube में एक नया शॉपिंग (YouTube Shopping) फीचर लाने की तैयार कर रही है.
जानकारों का कहना है कि YouTube में चलने वाले वीडियो के साथ ही शॉपिंग के ऑप्शन नजर आएंगे. इंडेक्स से आप अपनी पसंदीदा चीज खरीद पाएंगे. आपको किसी दूसरे साइट पर जाने जरूरत नहीं होगी.
गूगल ने बताया है कि फिलहाल YouTube Shoppping का नया फीचर कुछ यूजर्स को भेजा गया है. इसकी टेस्टिंग चल रही है.
दरअसल नए फीचर के तहत जब भी आप कोई प्रोडक्ट पसंद करेंगे तो उससे संबंधित वीडियो भी दिखने लगेंगे. आप रियल टाइम उत्पादों के वीडियो देखने के बाद प्रोडक्ट खरीद सकेंगे.
YouTube अब अपने सभी क्रिएटर्स को वीडियो अपलोड (Video Upload) करते वक्त ऐसे प्रोडक्ट टैग करने को कह रही है जो यूजर्स को शॉपिंग में मदद करें. उम्मीद जताई जा रही है कि भविष्य में क्रिएटर्स को मोनेटाइज करने के लिए इस नए मॉडल को अपनाया जा सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़