Advertisement
trendingPhotos790763
photoDetails1hindi

PUBG रीलॉन्च को लेकर आया नया अपडेट, जानिए कहां फंस रहा है मामला

हाल ही में खबर चली थी कि गेमिंग कम्यूनिटी TapTap पर पबजी खेलने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं. इस खबर के बाद ही पबजी के 2.50 लाख दिवानों ने TapTap ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया.

सिर्फ कुछ घंटों में लॉन्च की हुई थी घोषणा

1/4
सिर्फ कुछ घंटों में लॉन्च की हुई थी घोषणा

टेक साइट इनसाइड स्पोर्ट्स के अनुसार हाल ही में PUBG के फैन पेज से एक खबर चल रही है. जिसमें लिखा है कि सिर्फ कुछ ही घंटों में PUBG लॉन्च होने को लेकर घोषणा हो सकती है. इसे सोशल मीडिया में खूब शेयर भी किया जा रहा है. 

क्या है आधिकारिक बयान

2/4
क्या है आधिकारिक बयान

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिन सुरक्षा चुनौतियों को लेकर सरकार ने PUBG बैन किया था, उस पर अभी तक कोई ठोस बातचीत नहीं हुई है. PUBG रिलॉन्च को लेकर गेमिंग कंपनी ने कोई आधिकारिक बयान अभी तक जारी नहीं किया है. इसी तरह सरकार ने भी अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

TapTap पर 2.50 लाख लोगों कराए प्री-रजिस्ट्रेशन

3/4
TapTap पर 2.50 लाख लोगों कराए प्री-रजिस्ट्रेशन

हाल ही में खबर चली थी कि गेमिंग कम्यूनिटी TapTap पर पबजी खेलने के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं. इस खबर के बाद ही पबजी के 2.50 लाख दिवानों ने TapTap ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया. लेकिन अब इस ऐप की भी कोई खोज खबर नहीं है.

क्या कहती है सरकार

4/4
क्या कहती है सरकार

ToI की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि PUBG समेत कई विदेशी ऐप्स को बैन किया गया है. जब तक PUBG सुरक्षा और डेटा सिक्योरिटी को लेकर ठोस इंतजाम नहीं कर लेती दोबारा लॉन्च का सवाल ही पैदा नहीं होता. केंद्र सरकार ने कहा है कि गेम लॉन्च करने से पहले देश में सर्वर लगाना जरूरी है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़