टीजर में Realme 10 Pro+ की कीमत के बारे में जिक्र किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि माधव सेठ एक कर्मचारी के साथ कर्व्ड डिस्प्ले के बारे में चर्चा कर रहे हैं. वहीं पीछे दो प्रोडक्ट टीम के दो लोग चर्चा कर रहे हैं कि फोन को 25 हजार रुपये में कैसे फिट करें. अब यह देखना बाकी है कि टीजर में कीमत में बैंक ऑफर और डिस्काउंट शामिल है या नहीं.
अगर फोन 30 हजार से कम आता है तो इस प्राइज ब्रेकेट में पहला कर्व्ड फोन होगा. बता दें, कर्व्ड डिस्प्ले 50 हजार से ज्यादा कीमत वाले फ्लैगशिप फोन में ही मिलते हैं. बता दें, चीन में Realme 10 Pro+ बेस मॉडल की कीमत 1,699 RMB (करीब 20 हजार रुपये) है.
Realme 10 Pro Series में 6.7-इंच की Full HD+ स्क्रीन होगी और उसमें सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल कटआउट और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा. 10 प्रो में LCD डिस्प्ले होगा तो वहीं Realme 10 Pro+ में LCD स्क्रीन, फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ कर्व्ड एज है. Realme 10 Pro में स्नैपड्रैगन 695 एसओसी और 10 Pro+ में 1080 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा.
Realme 10 Pro में दो कैमरा रिंग मिलेंगे. दोनों फोन में 2MP के मैक्रो लेंस के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा होगा. Realme 10 Pro+ में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा.
Realme 10 Pro में 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी. तो वहीं 10 Pro+ में 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी यूनिट मिलेगी. दोनों मॉडल में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़