Advertisement
photoDetails1hindi

Reliance Jio ने दिया झटका, बंद हुए चार सस्ते Recharge Plans

मोबाइल इस्तेमाल करने वालों को लिए एक जरूरी खबर आई है. टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Relaince Jio) ने अपने मौजूदा चार रिचार्ज प्लान्स (Recharge Plans) को बंद करने का फैसला किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रिलायंस जियो ने अपने 99 रुपये, 153 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये वाले सस्ते रिचार्ज प्लान बंद (Recharge Plans removes) कर दिए हैं. जानें क्या होगा आप पर इनका असर...

बंद हुए सस्ते रिचार्ज प्लान

1/5
बंद हुए सस्ते रिचार्ज प्लान

टेक साइट telecomtalk के अनुसार जियो फोन के लिए चलने वाले चार सस्ते रिचार्ज प्लान्स को बंद कर दिया है. कंपनी द्वारा हाल ही में अनलिमिटेड कॉलिंग शुरू करने की वजह से ही ये फैसला लिया गया है. पहले जियोफोन के यूजर्स सिर्फ जियो नेटवर्क में ही मुफ्त कॉल कर पाते थे. 

चार नए प्लान बंद हुए

2/5
चार नए प्लान बंद हुए

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जियोफोन के लिए मौजूदा 99 रुपये, 153 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये वाले सस्ते रिचार्ज प्लान्स को बंद किया गया है. 

ये प्लान्स रहेंगे जारी

3/5
ये प्लान्स रहेंगे जारी

जियोफोन ग्राहकों के लिए अब 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये वाले रिचार्ज प्लान मौजूद हैं. ये चारों रिचार्ज All-in-One प्लान के तहत मिल रहे हैं. इसका मतलब कि जियोफोन यूजर्स अब किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा ले सकते हैं.

 

इंटरनेट डेटा भी होगा शानदार

4/5
इंटरनेट डेटा भी होगा शानदार

नए टैरिफ में इंटरनेट डेटा भी जानदार है. मसलन, 75 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को रोजाना 0.1GB डेटा मिलेगा. 125 रुपये के रिचार्ज प्लान में 0.5GB डेटा दिया जा रहा है. इसी तरह 155 रुपये वाले प्लान में 1GB डेटा रोजाना मिलता है. जबकि 188 रुपये वाले रिचार्ज कूपन में रोजाना 2GB डेटा दिया जा रहा है.

153 रुपये वाले प्लान का आया ऑप्शन

5/5
153 रुपये वाले प्लान का आया ऑप्शन

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 153 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की जगह 155 रुपये वाले प्लान ने ले ली है. इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1GB डेटा दिया जा रहा है. जबकि 153 रुपये वाले प्लान में 1.5GB डेटा दिया जाता था.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़