अमेरिका की जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) को मशहूर सिंगर रयान एडम्स (Ryan Adams) द्वारा नाबालिग महिला फैन के यौन शोषण के सबूत नहीं मिले हैं. यह जानकारी पेज सिक्स ने दी. इस मामले में जांच के दौरान रयान एडम्स निर्दोष साबित हुए. बता दें कि रयान पर एक महिला फैन ने आरोप लगाया था कि साल 2013 में रयान ने उनका यौन शोषण किया था. उस समय वह नाबालिग थीं.(फोटो साभार: @ryanadams)
जान लें कि पिछले साल 2019 में जब एक महिला फैन ने सिंगर रयान एडम्स पर यौन शोषण का आरोप लगाया तो पूरी हॉलीवुड इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया. लोग उस वक्त रयान एडम्स पर तरह-तरह के आरोप लगाने लगे. हालांकि बाद में रयान एडम्स ने अपने वकील के जरिए यौन शोषण के आरोपों पर सफाई भी दी थी.(फोटो साभार: @ryanadams)
महिला फैन ने रयान एडम्स पर ये भी आरोप लगाया था कि जब वह नाबालिग थी तब रयान उसके साथ वीडियो कॉल पर अश्लील बातें करता था. जबकि वो जानता था कि मैं नाबालिग हूं और ऐसा करना गैर-कानूनी है.(फोटो साभार: @ryanadams)
महिला फैन के आरोपों के मुताबिक, जब वह 16 साल की थी तब रयान एडम्स ने उससे कहा था, 'अगर कोई जान गया कि वो उससे किस तरह की बातें करता है तो वो मुसीबत में पड़ जाएगा.'(फोटो साभार: @ryanadams)
सिंगर रयान एडम्स ने अपने ऊपर नाबालिग के यौन शोषण के आरोपों पर एक वकील के जरिए सफाई देते हुए कहा था कि उनके ऊपर लगे सारे आरोप झूठे हैं. उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है. उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है.(फोटो साभार: @ryanadams)
ट्रेन्डिंग फोटोज़