Advertisement
trendingPhotos1613589
photoDetails1hindi

गर्मी में बम की तरह फटेगा फोन! बाहर निकलते समय करें इस Trick का इस्तेमाल, रहेगा ठंडा-ठंडा, कूल-कूल

Tips To Fix Mobile Overheating Problem: गर्मी में स्मार्टफोन ब्लास्ट के कई मामले सामने आते हैं. ज्यादा गर्म होने की वजह से और ज्यादा गर्मी पड़ने से स्मार्टफोनपर असर पड़ता है. गर्मी के मौसम में फोन पर बात करना, मैसेज करना काफी मुश्किल हो जाता है. यही नहीं कई परिस्थितियों में यह खतरनाक भी हो सकता है. गर्मी में अगर आपका फोन गर्म हो रहा है तो इन टिप्स को फॉलो करके फोन को ठंडा कर सकते हैं...

 

गर्मी से बचाएं

1/5
गर्मी से बचाएं

जैसे आप गर्मी से बचने के लिए छाया में छिपते हैं, ठीक उसकी तरह आपका फोन में यही चाहता है. इसे सीधे धूप में छोड़ने से बचने की पूरी कोशिश करें, क्योंकि सूरज की रोशनी इसे बहुत तेजी से गर्म कर सकती है. अगर आप घर पर भी हैं तो खिड़की के पास न रखें. कंबल के नीचे न रखें. 

मोबाइल कवर हो सकता है खतरनाक

2/5
मोबाइल कवर हो सकता है खतरनाक

इसमें कोई शक नहीं कि मोबाइल कवर हमारे फोन को सिक्योर करता है. ठंड में इसको सबसे बेस्ट माना जाता है. लेकिन गर्मी में इसको थोड़ा सतर्कता से इस्तेमाल करें. जब आप घर या ऑफिस में फोन का इस्तेमाल कर रहे हों तो कवर को निकाल दें. क्योंकि गर्म फोन का पैक रहना खतरनाक साबित हो सकता है. 

सेटिंग में करें ये बदलाव

3/5
सेटिंग में करें ये बदलाव

अपनी स्क्रीन की ब्राइटनेस को जितना हो सके कम करें. यह कम बैटरी का उपयोग करेगा, जिससे डिवाइस कम गर्म होगा. 

फोन को दें थोड़ा रेस्ट

4/5
फोन को दें थोड़ा रेस्ट

लगातार फोन चलाने से फोन गर्म हो सकता है. गर्मी में अगर फोन गर्म होगा तो फटने की संभावना ज्यादा हो जाती हैं. यदि आपको लोगों से थोड़ी देर बात करने की आवश्यकता नहीं है तो शायद अपने डिवाइस को एयरोप्लेन मॉड  में डाल दें. 

गेमिंग स्मार्टफोन

5/5
गेमिंग स्मार्टफोन

गेमिंग फोन में, ओवरक्लॉक्ड मोड होते हैं जो फोन के प्रदर्शन को बढ़ाते हैं. यदि आप नहीं जानते कि आपके फोन में ऐसा मोड है या नहीं, तो उसे जांचे. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़