Advertisement
trendingPhotos768259
photoDetails1hindi

PHOTOS: 20 साल पहले ऐसी दिखती थी दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनियां

इस वर्ष 3 अक्तूबर को इंटरनेट 51 साल का हो गया. वक्त के साथ दुनिया के तौर-तरीके भी बदले. बिजनेस से लेकर शिक्षा तक, हर चीज अब इंटरनेट के प्रभाव में है. हम इस पर इतना ज्यादा निर्भर हो चुके हैं कि हर एक क्लिक की एक कहानी है.

अल्ताविस्टा

1/5
अल्ताविस्टा

90 के दशक में सबसे इस्तेमाल होने वाला सर्च इंजन अल्ताविस्टा (Alta Vista) था. यह 1995 में स्थापित किया गया था. और 2003 में Yahoo ने इसे खरीदा लिया था. लेकिन 2013 में इसे बंद कर दिया गया.

अमेजन

2/5
अमेजन

1999 में ई-कॉर्स बेवसाइट अमेजन ऐसी दिखती थी. उस समय वेबसाइट का होमपेज नीले हाइपरलिंक से भरा रहता था. हालांकि 20 साल के अंतराल में ये पूरी तरह से बदल गया है. अब अमेजन का होमपेज नए और चमकदार प्रोडक्टस की तस्वीरों से भरा हुआ है. जो देखने में भी अच्छा लगता है. 

एप्पल

3/5
एप्पल

20 साल पहले Apple के होमपेज पर 'हॉट न्यूज हेडलाइन्स' सेक्शन हुआ करता था. हालांकि अब इसका मुखपृष्ठ सभी बोल्ड रंग का है और यह महसूस करता है कि हेल्वेटिका की भावना क्या है.

गूगल

4/5
गूगल

वर्ष 1999 में नॉन-डूडल दिन पर गूगल का होमपेज कुछ ऐसा दिखता था. हांलाकि लंबा समय बीत जाने के बाद भी गूगल ने इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं.

याहू

5/5
याहू

Yahoo ने 1999 में 4 बिलियन डॉलर में जियोसाइट्स को खरीदा था. लोकप्रिय साइट, अपने थीम्ड समुदायों के साथ, एक बिंदु पर वेब पर तीसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट थी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़