YouTube में सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में कोई हॉलिवुड स्टार (Hollywood Star) नहीं है. सबसे ज्यादा कमाई करने वाले लोग बेहद आम से हैं. तो छोटे बच्चे टॉप तीन कमाई करने वालों में शामिल हैं. जानिए कौन हैं YouTube के टॉप अर्नर (YouTube Top Earners).
रेथ और लिंक (Rhett and Link) कमाल के कॉमेडियन हैं. अपने फनी वीडियो से लोगों को हंसाने में माहिर ये जोड़ी Youtube में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वालों में शामिल हैं. इन दोनों की Youtube से सालाना कमाई लगभग 17.5 मिलियन (लगभग 129 करोड़ रुपये) है.
रशियन-अमेरिकन Nastya सिर्फ 6 साल की हैं. लेकिन इनकी Youtubeसे सालाना कमाई लगभग 18 मिलियन डॉलर (लगभग 132 करोड़) रुपये है. Nastya वीडियो प्लेटफॉर्म Youtube में 6 चैनल चलाती हैं. अपने एजुकेशनल और फन वीडियो की वजह से Nastya काफी पॉपुलर हैं.
पांच दोस्तों की टीम, डूड पर्फेक्ट (Dude Perfect) वीडियो प्लेटफॉर्म Youtube में दूसरा सबसे ज्यादा कमाई करने वाला चैनल है. पांच दोस्त अपने वीडियो में क्रेजी ट्रिक्स करते हैं. पूरी दुनिया में इनके वीडियो काफी पॉपुलर हैं. 2019 में सिर्फ Youtube से इस ग्रुप की कमाई 20 मिलियन डॉलर (लगभग 147 करोड़ रुपये) रही.
रेयान काजी (Ryan Kaji) की उम्र सिर्फ 8 साल है. लेकिन इनके उम्र से इन्हें छोटा समझने की भूल मत कीजिएगा. रेयान इस वक्त Youtube में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले शख्स हैं. टेक साइट pocket-lint की एक रिपोर्ट के अनुसार रेयान ने पिछले साल Youtube से 25 मिलियन डॉलर (लगभग 184 करोड़ रुपये) कमाए. रेयान एक एजुकेशनल प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो बनाते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़