Advertisement
trendingPhotos849863
photoDetails1hindi

Twitter ने लॉन्च किया Voice DM बड़ा बदलाव, Tweet करने से पहले आपके लिए ये बदलाव जानना है जरूरी

Twitter अब और भी एडवांस हो गया है. इस शॉर्ट मैसेजिंग ऐप ने एंगेजमेंट रेट बढ़ाने के लिए एक शानदार फीचर लॉन्च कर दिया है. अब आपको लोगों को मैसेज भेजने का तरीका और भी शानदार होने वाला है.

Twitter ने लॉन्च किया ऑडियो फीचर

1/5
Twitter ने लॉन्च किया ऑडियो फीचर

Twitter ने हाल ही में एक नया ऑडियो (Audio) अपडेट लॉन्च किया है. इसे Voice DM कहा जा रहा है. इस फीचर की मदद से आप किसी भी ट्वीटर यूजर को ऑडियो क्लिप भेज सकते हैं. 

 

सिर्फ DM में होगा इस्तेमाल

2/5
सिर्फ DM में होगा इस्तेमाल

नया अपडेट सिर्फ DM यानी डायरेक्ट मैसेज के लिए ही है. Twitter में आप किसी को डायरेक्ट मैसेज के लिए वॉइस का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप किसी को Text लिखने की जगह सिर्फ Voice नोट भेज सकते हैं.

 

एक पूरा गाना भेजा जा सकता है

3/5
एक पूरा गाना भेजा जा सकता है

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक Voice मैसेज में 140 सेकेंड का नोट भेजा जा सकता है. यानी आप DM में किसी को एक पूरा गाना सुना सकते हैं.

Voice DM भेजना बहुत आसान

4/5
Voice DM भेजना बहुत आसान

Twitter के अनुसार किसी को Voice DM भेजना बहुत आसान है. अपने मैसेज ऑप्शन में जांए. जिसे मैसेज भेजना चाहते हैं उसे चुनें. मैसेज लिखने का ऑप्शन आते ही आपको दाईं ओर Voice Icon नजर आएगा. इसे दबाएं और अपना मैसेज रिकॉर्ड करें. भेजने से पहले आप इस एक बार सुन भी सकते हैं.

सिर्फ तीन देशों में आया है ये फीचर

5/5
सिर्फ तीन देशों में आया है ये फीचर

जानकारी के मुताबिक फिलहाल Twitter ने Voice DM फीचर सिर्फ भारत, ब्राजील और जापान में ही लॉन्च किया है. एक बार इस फीचर के पॉपुलर होने पर अन्य देशों में भी इसे रोलआउट किया जाएगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़