नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के मिनी ऑक्शन में अब बस एक दिन बाकी है. आईपीएल (IPL) में दुनिया भर के स्टार खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. आईपीएल में क्रिकेट जगत के कई सितारे अपनी चमक बिखेरने के लिए बेताब रहते हैं. इसके पीछे वजह है इससे मिलने वाली बेशुमार दौलत और एक अलग पहचान. ऐसे में सबकी नजरें उन खिलाड़ियों पर टिकी हैं जिनके ऊपर इस साल सबसे बड़ी बोलियां लग सकती हैं. जानिए ऐसे 6 स्टार खिलाड़ी जिनके ऊपर कल के ऑक्शन में पैसों की बारिश हो सकती है.
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) किंग्स इलेवन पंजाब के लिए फ्लॉप होते हुए नजर आए हैं. कई बार इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को टीम ने मौका दिया, पर ये उस मौके को भुनाने में नाकाम रहे. ऐसे में इस बार पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया गया है. मैक्सवेल भी बड़े खिलाड़ियों में से आते हैं और उनकी हिटिंग करने की क्षमता पर किसी को शक नहीं हैं. ऐसे में इस सीजन के लिए नीलामी में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के नाम पर बड़ी बोली लगाई जा सकती है.
टी 20 के सबसे विशेषज्ञ बल्लेबाजों में से एक एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने आजतक आईपीएल (IPL) में सिर्फ 6 ही मैच खेले हैं. वे 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के हिस्सा थे. हाल ही में खत्म हुई बिग बैश (BBL) में हेल्स ने सबसे ज्यादा 543 रन बनाए थे. इस दौरान हेल्स ने एक शानदार शतक और तीन हाफ सेंचुरी जड़ी थीं. आईपीएल 2021 के ऑक्शन में सभी टीमें हेल्स पर मोटी रकम लगाने को तैयार होंगी, क्योंकि ये इंगलिश स्टार अपने आप में ही एक मैच विनर है.
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) आईपीएल 2020 (IPL 2020) में आरसीबी (RCB) का हिस्सा थे और अब वो इस टीम से रिलीज किए जा चुके हैं. यूएई (UAE) में खेले गए टूर्नामेंट में मॉरिस ने 9 मैचों में शिरकत की थी जिनमें उन्होंने 19.09 की औसत और 6.63 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट हासिल किए थे. मॉरिस एक बहतरीन ऑलरांउडर हैं, और इस साल बोली में उनके ऊपर बड़ी रकम लग सकती है.
40 साल के हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) साल 2020 में निजी कारणों से आईपीएल नहीं खेल पाए थे. इस साल चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने उन्हें रिलीज कर दिया है. भारत के सबसे दिग्गज स्पिनरों में से एक हरभजन ने अब तक आईपीएल में 160 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 150 विकेट अपने नाम किए हैं.
आईपीएल ऑक्शन 2021 (IPL Auction 2021) के वक्त ऑस्ट्रलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) पर ऊंची बोली लग सकती है. हाल ही में राजस्थान रॉयल्स ने स्मिथ को रिलीज कर दिया है. इस वक्त स्मिथ शानदार फॉर्म में हैं और आरसीबी समेत कई ऐसी टीमें हैं जिन्हें ओपनर की जरूरत है. स्मिथ क्रिकेट में बड़ा नाम है और इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों में जंग छिड़नी तय है.
यह चौंकाने वाली बात है कि दुनिया का मौजूदा नंबर 1 रैंकिंग वाला टी 20 बल्लेबाज अभी तक आईपीएल (IPL) में नहीं खेल पाया है, कुछ ऐसी ही कहानी इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान (David Malan) के साथ भी रही है. मलान मौजूदा समय में सबसे छोटे फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. 19 टी 20 मैचों में मलान (David Malan) के नाम 53 की औसत से 855 रन हैं. तो इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार की आईपीएल नीलामी (IPL Auction) में उनको लेकर काफी मारा मारी होगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़