माइक्रोब्लॉगिंग ऐप Twitter में अब आपकी मोटी कमाई भी होगी. Twitter अब अपने सभी यूजर्स को पैसा कमाने के लिए एक खास Super Follows फीचर लॉन्च करने जा रही है. जानिए कैसे आपका हर ट्वीट देगा पैसा...
हाल ही में Twitter ने जानकारी दी है कि बहुत जल्द Super Follows फीचर लॉन्च कर दिया जाएगा. इस फीचर की खास बात ये है कि आप अपने Extra Content के लिए अपने फॉलोअर्स से पैसा चार्ज कर सकते हैं.
Twitter के इस Super Follows में बोनस ट्वीट, कम्युनिटी ग्रुप में एंट्री और न्यूजलेटर के लिए पैसा चार्ज किया जा सकेगा.
बताते चलें कि Twitter अपने अन्य सोशल मीडिया ऐप्स को फॉलो करेगी. दरअसल फेसबुक (Facebook), यूट्यूब (YouTube) और गिटहब (GitHub) जैसे ऐप्स अपने यूजर्स को खुद ही मॉनिटाइज करने का ऑप्शन देते हैं. अब Twitter भी इसी तरीके से यूजर्स को मॉनिटाइज करेगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक Twitter अपने इस नए फीचर के लिए यूजर्स से कमीशन ले सकती है. हालांकि अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
जानकारी के मुताबिक कंपनी 2023 तक अपनी कमाई को दोगुना करना चाहती है. इसी वजह से नए फीचर को लॉन्च करने की योजना है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़