Advertisement
trendingPhotos858968
photoDetails1hindi

Vi ग्राहकों के लिए खुशखबरी! 51 रुपये के रिचार्ज साथ मिलेगा Health Insurance, कोरोना का भी होगा इलाज

वी (Vodafone- Idea)  यूजर्स के लिए अच्छी खबर आ गई है. अब आपको मात्र 51 रुपये के रिचार्ज के साथ हेल्थ इंश्योरेंस भी मिल सकता है. यानी अब मोबाइल रिचार्ज के साथ सेहत का भी ख्याल रखा जा सकता है. सबसे अच्छी बात ये है कि इस हेल्थ इंश्योरेंस में कोरोना वायरस का भी इलाज शामिल है.

वी ने आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस से मिलाया हाथ

1/5
वी ने आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस से मिलाया हाथ

हमारी सहयोगी zeebiz.com के अनुसार टेलीकॉम कंपनी ने आम यूजर्स को बीमा देने के लिए आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस (Aditya Birla Health Insurance) कंपनी के साथ करार किया है. यानी इन दो रिचार्ज प्लान के साथ आदित्य बिड़ला इंश्योरेंस मुहैया कराएगी.

वी ने लॉन्च किए दो नए प्लान

2/5
वी ने लॉन्च किए दो नए प्लान

वी ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए इस बार लीक से हटकर ऑफर पेश किया है. कंपनी ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को मोबाइल रिचार्ज के साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस देने का फैसला किया है. इसके लिए कंपनी ने 51 रुपये और 301 रुपये का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है.

Vi Hospicare के नाम से आया ऑफर

3/5
Vi Hospicare के नाम से आया ऑफर

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नए रिचार्ज प्लान का नाम Vi Hospicare होगा. इस योजना का फायदा प्रीपेड ग्राहक ले सकेंगे.

 

हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे

4/5
हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे

जानकारी के मुताबिक 51 रुपये और 301 रुपये के इन दो प्लान्स में यूजर्स को 1000 रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जा रहा है. ये 24 घंटे अस्पताल में भर्ती के लिए वैलिड होगा. 

 

रिचार्ज प्लान्स के फायदे

5/5
रिचार्ज प्लान्स के फायदे

51 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 500 SMS मुफ्त दिए जा रहे हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. 301 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. साथ ही रोजाना 1.5GB डेटा दिया जा रहा है. यूजर्स 100 SMS कर सकते हैं. इसकी भी वैलिडिटी 28 दिनों की है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़