बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू आसोपा (Charu Asopa) इन दिनों गोवा में वेकेशन मना रही हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर इस वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर लोग सुष्मिता सेन से उनकी खूबसूरती की तुलना कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं चारू आसोपा (Charu Asopa) की ये लेटेस्ट PHOTOS...
इन तस्वीरों में चारू आसोपा (Charu Asopa) रेड कलर के आउटफिट में ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं. (Instagram@Charuasopasen)
तस्वीरों में हम देख सकते हैं कि कैसे चारू रेड आउटफिट पहने हुए एक कलरफुल कॉरिडॉर में पोज दे रही हैं. (Instagram@Charuasopasen)
चारू के पोज देखकर लोग उनके फिगर और कॉन्फिडेंस की तारीफ करते नहीं थक रहे. (Instagram@Charuasopasen)
इन दिनों चारु और उनके पति राजीव सेन (Rajeev Sen) गोवा में क्वलिटी टाइम बिता रहे हैं. (Instagram@Charuasopasen)
चारू असोपा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. (Instagram@Charuasopasen)
बता दें कि साल 2019 में चारू और राजीव की शादी हुई थी, इस शादी के बाद दोनों के बीच दरार की खबरें भी सामने आई थीं. जिसके बाद दोनों ने इन खबरों को अफवाह बताया था. (Instagram@Charuasopasen)
ट्रेन्डिंग फोटोज़