Advertisement
trendingPhotos993957
photoDetails1hindi

भारत में लॉन्च होगी Vivo X70 सीरीज! 12GB रैम वाले फोन में कई फीचर्स

नई दिल्ली: मशहूर टेक कंपनी VIVO ने सितंबर की शुरुआत में चीन में अपनी फ्लैगशिप X70 सीरीज लॉन्च की थी. अब VIVO इसे भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी भारत में 2 नए फोन पेश करने की तैयारी में है. इस सीरीज में X70 Pro, और X70 Pro+ लॉन्च होंगे.

30 सितंबर को होगा लॉन्च

1/4
30 सितंबर को होगा लॉन्च

Vivo ने घोषणा की है कि 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे वह X70 सीरीज के लिए एक ऑनलाइन इवेंट की मेजबानी करेगा. कंपनी द्वारा अपलोड टीजर इमेज में VIVO X70 Pro और X70 Pro+ दिखाई दे रहे हैं.

शानदार कैमरा से लीजिए सुंदर तस्वीरें

2/4
शानदार कैमरा से लीजिए सुंदर तस्वीरें

फोन में 256GB UFS 3.1 स्टोरेज का विकल्प भी है.  डिवाइस में f/2.45 अपर्चर वाला 32MP का सेल्फी कैमरा भी शामिल है. Vivo X70 Pro में 50 MP का प्राइमरी IMX766V सेंसर, 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस, 2x जूम वाला 12MP का टेलीफोटो लेंस और 5x ऑप्टिकल जूम वाला 8MP का पेरिस्कोप लेंस है.

Vivo का लाजवाब प्रोसेसर

3/4
Vivo का लाजवाब प्रोसेसर

Vivo X70 Pro Plus में Snapdragon 888 Plus SoC प्रोसेसर दिया गया है जो 12GB रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 55W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, Vivo X70 Pro में 6.56 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 300Hz है. 

 

बेहतरीन बैटरी बैकअप

4/4
बेहतरीन बैटरी बैकअप

इसमें 4,500Mah की बैटरी है जो 55W रैपिड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. VIVO X70 Pro+ में 6.78 इंच का QHD+ (3200 x 1440 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और काफी एज कर्व है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़