नई दिल्ली: मौजूदा समय में अधिकांशत: लोग वर्क फ्रॉम होम (Work from home) कर रहे हैं. ऐसे में सबसे प्रमुख दिक्कत जो लोगों के सामने आती है वह होती है Laptop या PC की स्पीड धीमा होने की. Office में होने पर आपको इस मामले में IT सपोर्ट मिल जाता है लेकिन घर पर आपकी ये दिक्कत थोड़ी जटिल हो जाती है. आईए जानते हैं कि घर पर किस तरह आप Laptop या PC की स्पीड बढ़ा सकते हैं और उन्हें हैंग (Hang) होने से भी बचा सकते हैं.
अगर आपका कंप्यूटर काफी पुराना हो चुका है तो उसकी स्पीड को बढ़ाने के लिए उसके हार्डवेयर को बदलना जरुरी है. इसके लिए हो सकता है कि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप की रैम भी बढ़ानी पड़े. इसके अलावा कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम की भी जांच कर लें.
कई बार ऐसा होता है कि आलस की वजह से या कई फाइलें दोबारा न खोलने के कारण हम PC या Laptop को रिस्टॉर्ट नहीं करते हैं. जिसकी वजह से Laptop या PC की गति धीमी हो जाती है. ऐसे में एकबार इन्हें रिस्टॉर्ट कर देख लें.
ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने के मैसेज या नोटिफिकेशन आपको लगातार आते रहते हैं. कई बार हम इन्हें इग्नोर कर देते हैं. बेहद जरूरी है कि इन अपडेट्स को समय रहते समझ लिया जाए. इससे सिस्टम धीमा होने की समस्या का निदान हो सकता है.
हमारे कंप्यूटर या लैपटॉप में कई ऐसे अनुपयोगी सॉफ्टवेयर्स सेव रहते हैं जिनका इस्तेमाल हम कभी नहीं करते लेकिन फिर भी इन्हें अपने सिस्टम में सेव रखते हैं. पीसी की स्टोरेज अगर कम है तो अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में से ऐसे सॉफ्टवेयर्स को डिलीट कर दें.
Laptop या PC में स्टॉर्ट बटन पर राइट क्लिक करें. इसके बाद रन का चुनाव करें. एक सर्च बॉक्स खुलेगा. उसमें %temp% कर दें. अब आपके सामने कुछ फाइलें खुल जाएगी जो टेंप फाइलें होगी. इसमें से गैर जरूरी फाइलें उन्हें डिलीट कर दें. आप चाहें तो सभी फाइल डिलीट कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़