Advertisement
trendingPhotos810036
photoDetails1hindi

WhatsApp Group में सीक्रेट रिप्लाई करना आसान, जिसे चाहेंगे सिर्फ वही पढ़ पाएगा मैसेज

WhatsApp ग्रुप में किसी भी व्यक्ति को सीक्रेट मैसेज (Secret Message) भेजने के लिए नंबर सेव करने की जरूरत नहीं होती. आप किसी को भी, बिना नंबर सेव किए मैसेज भेज सकते हैं.

 

WhatsApp Groups में होते हैं कई सदस्य

1/5
WhatsApp Groups में होते हैं कई सदस्य

यूं तो WhatsApp ग्रुप, लोगों से जुड़ने का काफी आसान माध्यम है. लेकिन ये जरूरी नहीं है कि WhatsApp ग्रुप्स के सभी लोगों को आप निजी तौर पर जानें. दरअसल WhatsApp ग्रुप एडमिन किसी भी व्यक्ति को ग्रुप में जोड़ सकता है. एक WhatsApp ग्रुप में 100-250 सदस्य हो सकते हैं.

 

क्यों जरूरी हो जाता है सीक्रेट मैसेज भेजना

2/5
क्यों जरूरी हो जाता है सीक्रेट मैसेज भेजना

कई बार WhatsApp ग्रुप में ऐसे टॉपिक पर बात चल रही होती है जिस पर पब्लिकली रिप्लाई करना संभव नहीं होता. ऐसे में आप किसी एक खास व्यक्ति को सीधे जवाब देना या सुझाव देना चाहते हैं. कई बार सीक्रेट मैसेज सीधे भेजना सबसे सटीक तरीका होता है.

 

ऐसे भेजें सीक्रेट मैसेज

3/5
ऐसे भेजें सीक्रेट मैसेज

सबसे पहले WhatsApp ग्रुप में उस चैट को लॉन्ग प्रेस करें जिसका रिप्लाई करना चाहते हैं. मैसेज सेलेक्ट होने के बाद दाईं ओर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें.

 

सीक्रेज मैसेज भेजने का तरीका

4/5
सीक्रेज मैसेज भेजने का तरीका

अब आप Reply Privately पर टैप करें. WhatsApp पर एक नया टैब खुल जाएगा जिसमें उस व्यक्ति का नंबर ऊपर शो हो रहा होगा. अब आप यहां मैसेज टाइप कर सकते हैं. मैसेज सीधे उसी व्यक्ति को मिलेगा जिसे आप भेजना चाहते थे. ये मैसेज आपको WhatsApp ग्रुप में नहीं दिखेगा.

 

रिप्लाई के लिए नंबर सेव करने की जरूरत नहीं

5/5
रिप्लाई के लिए नंबर सेव करने की जरूरत नहीं

WhatsApp ग्रुप में किसी भी व्यक्ति को सीक्रेट मैसेज भेजने के लिए नंबर सेव करने की जरूरत नहीं होती. आप किसी को भी, बिना नंबर सेव किए मैसेज भेज सकते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़