मोबाइल यूजर्स पिछले कुछ महीनों से कोरोना वायरस के इस कॉलर ट्यून (Corona Caller Tune) से काफी परेशान हैं. लोग अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर निकालते नजर आते हैं.
सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहक अपने मोबाइल पर इस कोरोना वायरस संदेश को आसानी से बंद कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल UNSUB लिखकर 56700 या 56799 भेजना होगा.
एयरटेल ग्राहक भी इस संदेश को बंद कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने Airtel नंबर *646*224# डायल करना होगा. इसके बाद 1 दबा दें. इसके अलावा कॉल लगाते ही कोरोना ट्यून सुनाई दे तो बिना देरी * या 1 दबा दें, संदेश बंद हो जाएगा.
जिओ ग्राहक अपने मोबाइल फोन से STOP लिखकर 155223 पर भेज सकते हैं. इसके बाद कोरोना कॉलर ट्यून सुनाई देना बंद हो जाएगा. जियो उपभोक्ता भी एयरटेल की तरह ही संदेश सुनाई देने पर * या 1 दबाकर इसे बंद कर सकते हैं.
वोडाफोन-आइडिया (Vi) ग्राहक अपने मोबाइल से CANCT लिखकर 144 पर भेज सकते हैं. इसके अलावा कोरोना ट्यून सुनाई देते ही * या 1 दबाकर भी बंद किया जा सकता है.
दरअसल ज्यादातर मोबाइल यूजर्स पिछले कुछ महीनों से कोरोना वायरस के इस कॉलर ट्यून से काफी परेशान हैं. लोग अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर निकालते नजर आते हैं. हालांकि सरकार ने इसे बंद करने को लेकर कोई घोषणा नहीं की है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़