ये छोटा सा डिवाइस आपके फोन के कैमरे को बना देगा DSLR! जेब में हो जाएगा फिट; कीमत भी बहुत कम
Advertisement
trendingNow11287446

ये छोटा सा डिवाइस आपके फोन के कैमरे को बना देगा DSLR! जेब में हो जाएगा फिट; कीमत भी बहुत कम

Pocket Microscope: आज हम आपको ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपका फोन का कैमरा माइक्रोस्कोप बन जाएगा. जी हां, हम आपको पॉकेट माइक्रोस्कोप के बारे में बताएंगे.

 

ये छोटा सा डिवाइस आपके फोन के कैमरे को बना देगा DSLR! जेब में हो जाएगा फिट; कीमत भी बहुत कम

Pocket Microscope: टेलीफोन के समय में इंसान सोच भी सकता था कि 20 साल बाद स्मार्टफोन उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन जाएगा. छोटे सा डिवाइस कंप्यूटर और कैमरे का काम भी करेगा. पिछले कुछ सालों में टेक्नोलॉजी काफी आगे निकल चुकी है. मार्केट में ऐसे कई डिवाइस आए हैं जो हमारे स्मार्टफोन्स को और एडवांस बना रहे हैं. आज हम आपको ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपका फोन का कैमरा माइक्रोस्कोप बन जाएगा. जी हां, हम आपको पॉकेट माइक्रोस्कोप के बारे में बताएंगे, जिसको काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है.

Pocket Microscope

यह पॉकेट माइक्रोस्कोप आपके फोन के कैमरे की पावर को बढ़ा सकता है. सामान्य माइक्रोस्कोप की कीमत तकरीबन 10 हजार रुपये होती है, लेकिन ऑनलाइन इसको सस्ते में खरीद सकते हैं. यह छोटा सा माइक्रोस्कोप आपके फोन के कैमरे में फिट हो जाता है और फोन को माइक्रोस्कोप में बदल देता है. इस खासियत है कि चीजों को इतनी करीब से देख सकते हैं जो हमारी आंखें नहीं देख पाती हैं.

Pocket Microscope Price In India

छोटी-छोटी चीजों को देखने के लिए यह माइक्रोस्कोप काफी काम आता है. माइक्रोस्कोप ऐसी चीज है, जिससे कई आविष्कार हो चुके हैं. इसलिए यह बहुत काम का डिवाइस है. मार्केट में आपको यह आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भी इसको सस्ते में खरीदा जा सकता है. Amazon से इसको 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Pocket Microscope Specifications

आज के समय में जो कैमरा मिलता है, उसमें ज्यादातर आपको 10X तक का जूम मिलता है. फ्लैगशिप फोन्स में 20X जूम भी मिलता है. लेकिन माइक्रोस्कोप सेट करने के बाद 100X से 250X तक का मैग्निफिकेशन हासिल किया जा सकता है. इसमें LED लाइट भी मिलती है, जिससे छोटी-छोटी चीजें आसानी से दिख जाएंगी. माइक्रोस्कोप में AA साइज की बैटरी भी मिलती है, जिसस माइक्रोस्कोप चार्ज होता है. यह स्मार्टफोन एडॉप्टर क्लिप और डिजिटल मैग्निफिकेशन के साथ आता है. यह डिवाइस आपके बहुत काम आने वाला है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news