Poco M4: बवाल मचाने आ रहा है Poco का नया 5G Smartphone, फीचर्स जान झूम उठे लोग, आप भी जानिए
Advertisement
trendingNow11002632

Poco M4: बवाल मचाने आ रहा है Poco का नया 5G Smartphone, फीचर्स जान झूम उठे लोग, आप भी जानिए

Poco अपना नया स्मार्टफोन Poco M4 Pro 5G को इसी साल लॉन्च कर सकता है और भारत में भी यह कुछ महीनों में आ सकता है. इस बात की जानकारी कुछ विश्वसनीय टिप्स्टर्स से मिली है. आइए जानते हैं. 

Poco M4 Pro 5G | Photo Credit: MySmartPrice

नई दिल्ली. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Poco M4 Pro 5G लॉन्च कर सकता है. एक विश्वसनीय टिप्स्टर का यह कहना है कि जहां इस स्मार्टफोन को कुछ ही हफ्तों में मार्केट में देखा जा सकता है, भारत में यह स्मार्टफोन इस साल के अंत तक लॉन्च हो जाना चाहिए. इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि यह फोन एक दमदार बैटरी के साथ आ सकता है. आइए इसके बारे में सामने आई जानकारी के बारे में जानते हैं. 

  1. Poco M4 Pro 5G जल्द होगा लॉन्च 
  2. भारत में भी इसी साल आएगा 
  3. टिप्स्टर्स से मिली जानकारी 

इस समय लॉन्च हो सकता है Poco M4 Pro 5G

टिप्स्टर मुकुल शर्मा के साथ 91Mobiles ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें यह कहा है कि Poco M4 Pro 5G अक्टूबर के अंत तक या फिर नवंबर के शरुआती दिनों में अपने इस स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च कर सकता है. साथ ही, रिपोर्ट में इस फोन के भारत में लॉन्च को लेकर भी सूचना दी गई है. यह कहा जा रहा है कि भारत में भी पोको इस फोन को साल के अंत तक लॉन्च कर सकता है. 

दमदार बैटरी के साथ आ सकता है पोको का यह स्मार्टफोन 

इस स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन यह जरूर कहा जा रहा है कि मीडियाटेक प्रोसेसर पर काम करने वाला यह फोन 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. इसकी बैटरी कितने mAh की होगी, इस पर भी फिलहाल कोई सूचना सामने नही आई है. फीचर्स के नाम पर इतनी ही जानकारी उपलब्ध है. 

कहां से आई इस फोन के बारे में जानकारी 

पोको के इस स्मार्टफोन को कई सारी सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है. टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने इसे IMEI डाटाबेस पर देखा है लेकिन यहां भी इसके फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. यहां केवल इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर, 21091116AG पता चल पाया है. 

बैटरी को लेकर भी यह जानकारी भी EEC, 3C और TENAA जैसी सर्टिफिकेशन साइट्स पर फोन की उपलब्धता के कारण सामने आई है.  

अब देखना यह है कि पोको आधिकारिक तौर पर Poco M4 Pro 5G के फीचर्स और लॉन्च से जुड़ी  जानकारी जारी करता है. अगर यह फोन अक्टूबर में लॉन्च होता है तो शायद इसे अमेजन की सेल से भी डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. फिलहाल ये सभी बातें कंपनी के अनाउन्समेंट पर भी निर्भर करती हैं.

Trending news