POCO X6 Series On Sale In India: पोको ने भारत में उतारा 22 हजार रुपये वाला फोन, ऐसे पाएं 2 हजार का डिस्काउंट
Advertisement
trendingNow12062520

POCO X6 Series On Sale In India: पोको ने भारत में उतारा 22 हजार रुपये वाला फोन, ऐसे पाएं 2 हजार का डिस्काउंट

POCO के POCO X6 सीरीज की सेल भारत में शुरू हो चुकी है. सीरीज में दो मॉडल्स (POCO X6 और POCO X6 Pro) हैं. 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाली इस सीरीज में कई फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं डिटेल में...

 

POCO X6 Series On Sale In India: पोको ने भारत में उतारा 22 हजार रुपये वाला फोन, ऐसे पाएं 2 हजार का डिस्काउंट

POCO ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना POCO X6 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस सीरीज का सबसे खास फोन POCO X6 Pro है, जो भारत का पहला स्मार्टफोन है जिसमें MediaTek Dimensity 8300 Ultra चिपसेट और Xiaomi का HyperOS दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ, रोजमर्रा के काम के लिए बनाया गया POCO X6, Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट पर चलता है, जिससे यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से चुनाव कर सकते हैं.

POCO X6 Price

8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 21,999 रुपये में और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वाला मॉडल 24,999 रुपये में मिल रहा है.

POCO X6 Pro Price

8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 26,999 रुपये में और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वाला मॉडल 28,999 रुपये में मिल रहा है. POCO X6 दो रंगों में आता है: स्नोस्टॉर्म व्हाइट और मिरर ब्लैक. वहीं, POCO X6 Pro तीन रंगों में उपलब्ध है: रेसिंग ग्रे, स्पेक्टर ब्लैक और POCO यलो. 

POCO X6 Series Bank Offers

POCO X6 और X6 Pro खरीदने वालों के लिए खास ऑफर चल रहे हैं. ICICI Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड वालों को सीधे 2,000 रुपये की छूट मिलेगी. EMI पर खरीदने पर भी मिलेंगे 2,000 रुपये तक के डिस्काउंट और भी अच्छी बात: पुराना फ़ोन बदलने पर आपको 2,000 रुपये तक का बोनस मिलेगा.

POCO X6 series Specifications

दोनों फोन में 6.67 इंच की सुपर स्मूथ AMOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है. फोटो खींचने के लिए दोनों फोन में तीन कैमरे हैं, जिनमें मुख्य कैमरा 64MP का है. फास्ट चार्जिंग दोनों फोन में है, X6 Pro में 5000mAh बैटरी और थोड़ी बड़ी 5100mAh बैटरी X6 में है. X6 Pro में नया HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो एंड्रॉयड 14 पर आधारित है, जबकि X6 में MIUI 14 है, जो एंड्रॉयड 13 पर आधारित है. दोनों फोन में पानी-धूल रोधीपन, फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर और IR ब्लास्टर भी हैं.

Trending news