Trending Photos
Portable Table Air Conditioner: भारत में तपती गर्मी पड़ रही है. पारा 45 डिग्री से पार जा रहा है. लोगों ने पंखे, कूलर और AC को ऑन कर दिया है. अगर आप अकेले रहते हैं और गर्मी से बचने के लिए कोई पोर्टेबल कूलर या AC खरीदने पर विचार कर रहे हैं, तो मार्केट में कई पोर्टेबल AC मौजूद हैं, जिससे आपका काम आसान हो जाएगा. न आपको ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा और न इंस्टॉलेशन की चिंता होगी. हम आपको अमेजन पर मिल रहे एक ऐसे ही एयर कंडीशनर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आकार में किसी बॉक्स जितना है और इसे आप आसानी से अपने हाथ से उठाकर कहीं भी ले जा सकते हैं.
यह एक कम कीमत वाला टेबल AC है. इसे आप कहीं भी रख सकते हैं. ऑफिस का काम करते वक्त टेबल पर या फिर सोते वक्त बेड के पास. इसे USB केबल के जरिए चलाया जा सकता है. इस पोर्टेबल AC को आप लो, मीडियम या हाई पर चला सकते हैं. यह ह्यूमिडीफायर और प्यूरीफायर का भी काम करते हैं.
इसकी कूलिंग रेज में काफी शानदार है. इसे कमरे में कहीं भी फिट कर दें, कुछ ही मिनट में यह पूरे कमर को ठंडा कर देगा. इसका साइज भी काफी छोटा है. अगर आपके घर में ज्यादा स्पेस नहीं है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
यह मार्केट में आसानी से अवेलेबल हो जाएगा. अगर आप इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं, तो अमेजन पर इसे 829 रुपये में खरीदा जा सकता है. कई कंपनियों ने इस पोर्टेबल AC को लॉन्च किया है. 800 से 1500 रुपये में आपको यह AC मिल जाएगा.